Singrauli News : सिंगरौली जिले में चोरी की वारदातों पर लगाम नहीं लग पा रही है। पिछले कुछ महीनों से सक्रिय चोर गिरोह को जहां मौका मिलता है वहीं चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है। रविवार सोमवार की दरम्यानी रात चोरों ने केंद्रीय विद्यालय जयंत प्राचार्य के सूने घर सीडब्ल्यूएस कॉलोनी के क्वार्टर नंबर सी 13 को निशाना बनाया और घर में रखी नकदी व सामान चुराकर ले गये। बताया जा रहा है कि प्राचार्य इलाज कराने के लिए दो दिन पहले रायपुर गये हैं। घर के दरवाजे में बाहर से ताला लगा था। घर सूना होने का फायदा उठाते हुए चोर दरवाजे में लगे ताले को तोडकर अंदर घुसे और इत्मीनान से आलमारी, दीवान व अन्य वस्तुओं को तोड़ा और छानबीन की।
प्राचार्य के आने पर होगा चोरी का आकलन
प्राचार्य के सूने मकान से चोर नकदी और कौन-कौन से कीमती समान चुराकर ले गये हैं यह तो उनके आने के बाद ही पता चलेगा। माना जा रहा है कि सूना घर होने से चोर नकदी व कीमती सामान चुराकर ले गये होंगे। सूने घर में चोरी साथ की जानकारी सोमवार को उस समय लगी जब स्कूल का भृत्य रोज की तरह सुबह घर की साफ-सफाई करने के लिये पहुंचा। दरवाजे का ताला टूटा देख भृत्य ने स्कूल के स्टॉफ को सूचना दी, उसके बाद स्टॉफ के लोग प्राचार्य के घर पहुंचे और पुलिस और उन्हें चोरी की जानकारी दी।
दो दिन पहले बाइक चुरा
प्राचार्य के सूने घर में चोरी होने के दो दिन पहले चोर क्वार्टर नंबर सी 23 के बाहर खड़ी दो बाइक चुराकर ले गये थे। बाइक चोरी की सूचना जितेंद्र कुमार सिंह ने जयंत पुलिस को दी है लेकिन बाइक चोरों का कहीं पता नहीं लगा। एक के बाद एक हो रही चोरी की वारदातों से शहरवासी दहशत में है, लेकिन जिम्मेदार चोरी पर लगाम लगाने में असफल साबित हो रहे हैं। जिले में सक्रिय चोर गिरोह जब मौका पाता है वारदात को अंजाम देने से पीछे नहीं रहता है।