Singrauli News : गत जुलाई में सिंगरौली सहित प्रदेश के 55 जिलों में शुरू किए गए प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में पदस्थ होने वाले प्राचार्यों की सूची इसी महीने जारी होने की उम्मीद है। प्राचार्यों के साक्षात्कार की प्रक्रिया गत अक्टूबर में पूरी हो गई थी। उसी माह सूची आने की बात कही जा रही थी, लेकिन अब नवंबर के दूसरे सप्ताह से शुरू होकर 18 तक चलने वाली प्राध्यापकों, सह प्राध्यापकों व सहायक प्राध्यापकों की पदांकन को लेकर साक्षात्कार प्रक्रिया के बाद प्राचार्यों की सूची जारी हो सकती है। माह के अंत तक शिक्षकीय अमले का भी पदांकन होने की बात कही जा रही है।
मालूम हो कि शासकीय अग्रणी महाविद्यालय को पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के रूप में अपग्रेड करने के साथ ही उच्च शिक्षा विभाग ने पूर्व स्वीकृत पदों के अलावा 43 नए शैक्षणिक पद व तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के 7 आउटसोर्स पदों को स्वीकृति दी थी। यह बताया जा रहा है कि मंजूर पदों पर नियमित नियुक्ति होने के साथ-साथ अतिथि विद्वान व्यवस्था निष्प्रभावी होती जाएगी। जैसे स्नातकोत्तर के स्ववित्तीय पाठ्यक्रमों के नियमित होने के बाद जनभागीदारी के अतिथि विद्वान नियमित सहायक प्राध्यापकों के आने के साथ ही हटाए जाएंगे। उसी तरह शासन से तैनाती पाने वाले अतिथि विद्वान भी क्रमशः हटेंगे। हालांकि, इसमें दो-तीन साल का समय लगने की बात कही जा रही है।
कई सहायक प्राध्याकों आवेदन अस्वीकार
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में प्राध्यापकों, सह प्राध्यापकों और सहायक प्राध्यापकों के स्वीकृत पदों पर पदांकन करने के लिए नियमित शिक्षकीय अमले से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस से दस सहित अन्य शासकीय कॉलेजों को मिलाकर 16 लोगों के आवेदन सबमिट हुए थे। साक्षात्कार के लिए उच्च शिक्षा विभाग द्वारा गत दिनों जारी सूची में इनके भी नाम थे। बताया जा रहा है कि आवेदन करने वाले कई सहायक प्राध्यापकों के फार्म त्रुटियों के कारण साक्षात्कार प्रक्रिया से बाहर कर दिए गए। इसे लेकर चर्चा है कि पात्रता के बावजूद 10 शासकीय कॉलेजों के कई लोग वंचित हो गए।
अब 27 से 70 हो गए शैक्षणिक पद
अग्रणी कॉलेज में पूर्व में प्राध्यापकों, सहायक प्राध्यापकों के कुल 27 पद मंजूर थे। पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस बनने के बाद इसमें 43 नए पद सृजित किए गए हैं। कला वर्ग में इतिहास में तीन, समाजशास्त्र, संस्कृत व संगीत में एक-एक और अंग्रेजी में दो नए पद स्वीकृत किए गए हैं। विज्ञान वर्ग में वनस्पति शास्त्र व प्राणिशास्त्र में 3-3, रसायन, गणित में 4-4, भौतिक शास्त्र, कम्प्यूटर साइंस और बॉयो टेक्नोलॉजी में पांच-पांच तथा वाणिज्य में दो नए पद स्वीकृत किए गए हैं। इस तरह पहले और नए स्वीकृत शैक्षणिक पदों की संख्या
अब 70 हो गई है। गैर शिक्षणेतर कर्मियों के पद बढ़कर 21
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में प्रयोगशाला तकनीशियन व प्रयोगशाला परिचारक के तीन-तीन पदों के साथ कम्प्यूटर ऑपरेटर का एक पद आउटसोर्स के तहत सृजित किया गया है। वहीं पहले से 14 नियमित पद स्वीकृत थे। जिनमें कई रिक्त हैं। इन पदों पर भी आगे चलकर नियमित नियुक्ति की प्रक्रिया करने के साथ क्रीड़ाधिकारी और ग्रंथपाल की तैनाती भी शिक्षकीय अमले के बाद होगी।