Singrauli Today News : सिंगरौली न्यूज़ : वैढन शहर के गनियारी मुख्य मार्ग पर स्थित जमीन को लेकर पार्षद पति व भूमिस्वामी के बीच जमकर कहासुनी और हाथापाई हुई। शनिवार को हुए घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें पार्षद पति व कुछ लोगों के बीच कहासुनी और हाथापाई होते हुए दिख रहा है। दरअसल गनियारी मुख्य मार्ग में स्थित आराजी नंबर 1131/2/1/1/1 रकबा 0.1560 हेक्टेयर है। उक्त जमीन को कोमलचंद्र गुप्ता अपनी जमीन बता रहे हैं।
पार्षद पति अर्जुन गुप्ता का कहना है कि उक्त जमीन को उन्होंने साल 2012 में कोमलचंद्र गुप्ता से क्रय करने के लिए 2 लाख 20 हजार रुपये का एग्रीमेंट 11 महीने का किया था। एग्रीमेंट का समय समाप्त हो गया लेकिन कोमलचंद्र गुप्ता ने रजिस्ट्री नहीं कराई लिहाजा एग्रीमेंट की शर्त अनुसार जमीन में कब्जा कर बाउंड्रीवॉल का निर्माण कराया है। पार्षदपति का कहना है कि शनिवार को वे किसी काम से प्लॉट पर गये थे, तभी कोमलचंद्र के परिजनों ने गाली- गलौज करते हुए हाथापाई शुरु कर दी।
वहीं कोमलचंद्र का कहना है कि पार्षदपति सत्ता का डर दिखाकर जबरन जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। बताया जा रहा है कि मामला कोर्ट में भी विचाराधीन है। जमीन संबंधी मामले को लेकर दोनों पक्षों ने पुलिस से शिकायत की है।
चर्चा का विषय बना रहा वीडियो
गाली-गलौज व हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद शहर में शनिवार को दिनभर यह मामला चर्चा का विषय बना रहा। गौरतलब है कि अर्जुन गुप्ता की पत्नी शहर के वार्ड नंबर- 41 से पार्षद हैं और जिस जमीन को लेकर विवाद चल रहा है, वह जमीन भी वार्ड-41 में ही आती है। मामला जो भी हो लेकिन समय रहते अगर निराकरण नहीं हुआ तो किसी भी दिन विवाद बढ़ सकता है।