Singrauli today news : सिगरौली जिले की सड़कों में राखड़ और कोयले के अवैध परिवहन का मुद्दा आज विधानसभा भोपाल में गूंजेगा। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने सवाल उठाया है कि सिंगरौली जिले में ग्रामीण सड़कों पर अवैध रुप से राखड़ व कोयले का परिवहन किया जाता है। परिवहन में लगे वाहन ओवर लोड चलते हैं। अवैध व ओवरलोड चलने वाले वाहनों से आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती हैं।
सड़क दुर्घटनाओं में अब तक सैकड़ों लोग जान गंवा चके हैं लेकिन शासन-प्रशासन और कंपनी प्रबंधन द्वारा सड़क हादसों को रोकने के लिए न तो अलग से सड़कों का निर्माण कराया गया है और न कोई ठोस प्रबंध किए गए हैं। इन सवालों का जवाब परिवहन मंत्री से चाहा गया है। विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी जिले में हो रहे भू-अर्जन व मुआवजा वितरण, पुनर्वास का मुद्दा उठायेंगे।
गत दिनों जिले के दौरे पर आए नेता प्रतिपक्ष ने धिरौली, बंधा कोल ब्लॉक के विस्थापितों से चर्चा कर उनकी मूलभूत समस्याओं को जाना था। ज्यादातर लोगों ने नियमानुसार मुआवजा वितरण न किए जाने व पुनर्वास से संबंधित व्यवस्थाएं न किए जाने की शिकायतें की थीं। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए नेता प्रतिपक्ष ने भरोसा दिया था कि उनकी समस्याओं को विधानसभा में पुरजोर ताकत से उठाएंगे।
पूर्व मंत्री वंशमणि प्रसाद वर्मा और कांग्रेस नेता देवेद्र पाठक दरोगा ने कहाकि जिले से एक भी कांग्रेस विधायक न होने से विधानसभा में सिंगरौली जिले के विस्थापितों की आवाज नहीं उठती है लिहाजा नेता प्रतिपक्ष और पूर्व नेता प्रपितक्ष अब लोगों की समस्याओं को विधानसभा में उठाएंगे। जिसका फायदा विस्थापितों को मिलेगा।