Singrauli today news : माड़ा थाना क्षेत्र के धनहरा गांव के एक खेत में स्थित कुएं में गिरने से एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सिगाही गांव निवासी 21 वर्षीय युवक रविवार की रात को धनहरा गांव में अपनी प्रेमिका से मिलने गया था। रात के अंधेरे में जब वह घर के पीछे खड़ा इंतजार कर रहा था, उसी समय गांव के लोग शोर मचाते हुए युवक की तरफ बढ़े। लोगों को आता देखकर युवक अंधेरे में खेत की तरफ भागा। अंधेरा होने की वजह से युवक खेत में स्थित कुएं को नहीं देख पाया और सीधे उसमें जा गिरा। कुएं में गिरे युवक का पीछा कर रहे लोगों ने जब तक उसे बचाने का प्रयास किया, तब तक वह डूब चुका था। कुएं के गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई।
रातभर चला हंगामा
युवक की मौत की सूचना जब उसके परिवार वालों को लगी तो वे गांव पहुंचे और हंगामा करने लगे। परिजनों का साफ कहना था कि ग्रामीणों ने प्रेमिका से मिलने का झूठा आरोप लगाकर युवक के साथ मारपीट की गई। मारपीट में जब युवक की मौत हो गई तो मामले को गलत रुप देने के लिए शव को ले जाकर कुएं में फेंक दिया। युवक की मौत व हंगामे की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था। हंगामे को पुलिस ने कई बार शांत कराने का प्रयास किया लेकिन गुस्साये लोग पुलिस की बात मामने को तैयार नहीं थे।
सुबह हुआ पोस्टमार्टम
रातभर चले हंगामे के बाद मामला शांत हुआ, उसके बाद सोमवार की सुबह युवक के शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में किया गया। माड़ा थाना प्रभारी नृपेंद्र सिंह का कहना है कि युवक की मौत पर मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया गया है। युवक के परिजनों द्वारा जो आरोप लगाए गए हैं, उसकी जांच भी की जा रही है। अगर युवक के साथ मारपीट हुई है तो संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें : MP News : सरकारी वेयरहाउस मैनेजर आरडी शर्मा ने जान दी, सुसाइड नोट में लिखा- भाजपा से जुड़े 2 लोग प्रताड़ित करते हैं
ये भी पढ़ें : Singrauli Bjp News : भाजपा के 19 मंडल अध्यक्षों की सूची जारी, जयंत व बरगवां अटका