Singrauli News : सिंगरौली. सुरक्षा जांचने के लिए छत्तीसगढ़ सीमा पर गुरुवार की शाम पुलिस कप्तान पहुंचे। जहां चौकसी में लापरवाही सामने आई है। वहीं बार्डर से बेरोकटोक लोगों की आवाजाही जारी है। जिसे देखकर एसपी ने नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित थाना व चौकी प्रभारियों को सख्त निर्देशित किया है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कहीं किसी तरह की लापरवाही न हो। इसके लिए एसपी मो. यूसुफ कुरैशी की ओर से थाना व चौकी प्रभारियों के साथ बैठक आरोजित कर निर्देश दिए जा रहे हैं। मगर पुलिस अधिकारियों का यह निर्देश केवल बैठक तक सीमित रह गया है।
जब शाम के वक्त खुद एसपी ने छत्तीसगढ़ व यूपी की सीमा से सटे बार्डर का निरीक्षण किया। इसके बाद छत्तीसगढ़ प्रांत के नारकोटिक्स ड्रग्स बैरियर ग्राम पंचायत तुगवां बार्डर पर पहुंचकर भी स्थिति का जायजा लिया है। जहां कड़ी नाकाबंदी का निर्देश देते हुए कहा कि वाहनों से नशीले पदार्थ की तस्करी को रोकें। छत्तीसगढ़ व यूपी से होकर तस्कर जिले में पहुंच रहे हैं। इस पर अंकुश लगाएं। उधर जिले की सीमा पर भी निगरानी की जा रही है। ऐसे में नशीला पदार्थ तस्करी पर रोक लगाई जा सकती है।
बार्डर स्थित गांवों में किया भ्रमण पुलिस अधीक्षक ने छत्तीसगढ से लगे बार्डर क्षेत्र के गांव गोभा, करौटी, वरदघटा, बरहपान, मुडबनिया का भ्रमण किया है। वहीं बार्डर से जिले में प्रवेश कर रहे लोगों की जांच पड़ताल करने का पुलिस को निर्देश दिया है। भ्रमण के दौरान सीएसपी पीएस परस्ते, गोभा चौकी प्रभारी नीरज सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक ने अधिकारी- कर्मचारियों को सीमा पर सतर्कता के साथ निगरानी रखने एवं सतत रूप से वाहन चेंकिग करने का निर्देश दिया है।
सीसीटीवी से करें निगरानी
चुनाव तैयारियों को लेकर बॉर्डर एरिया में अपराधियों से निपटने की रणनीति तैयार करते हुए एसपी ने बताया कि सीसीटीवी के जरिए भी निगरानी करें। मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ राज्य से लगे सभी सीमाओं के चेक पोस्ट व नाकों पर संयुक्त रूप से नाके ऑपरेशनल कर प्रभावी कार्रवाई की सहमति व्यक्त की गई। शराब व ड्रग्स की हो रही तस्करी को रोकने के साथ ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए सख्ती से निगरानी करने का निर्देश दिया है।
बदमाशों पर रखें निगाह
बार्डर पर हर एक व्यक्ति को चेक करने के बाद उससे गंतव्य तक जाने का कारण अवश्य पूछें। बदमाशों को चेक करने के बाद गतिविधियों पर कड़ी निगाह रखने के लिए निर्देशित किया है। चुनाव के दौरान सीमावर्ती जिलों में अपना वायरलेस सेट मय ऑपरेटर लगाए जाएंगे ताकि सूचना का आदान-प्रदान हो सके।