MP Crime News : मध्य प्रदेश (MP) के छिंदवाड़ा जिले (Chhindwara district) से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मानसिक रूप से विक्षिप्त (mentally deranged) लड़की के साथ दो लोगों ने बलात्कार किया। घटना जिले के रोसिया इलाके के रावनवाड़ा पुलिस स्टेशन के तहत झुमरेमल में हुई.
रिपोर्ट्स के अनुसार लड़की अपने पिता के साथ अकेली रहती थी. दो दिन पहले उसके पिता की मौत हो गई, लेकिन मानसिक स्थिति ठीक न होने के कारण वह बिना कुछ सोचे-समझे अपने पिता के शव के साथ घर में रह रही थी, दो दिन बाद बदबू आने पर पड़ोसियों ने जाकर देखा तो एक कमरे में पिता मृत थे और दूसरे कमरे में बेटी अकेली बैठी थी। किसी तरह पड़ोसियों ने मृतक पिता का अंतिम संस्कार किया और बच्ची को खाना देकर घर पर छोड़ दिया।
एक ओर जहां गांव वाले अपना कर्तव्य निभा रहे थे, वहीं दूसरी ओर कुछ राक्षस भी इस मौके का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे थे. रात में पास ही रहने वाले दो युवकों ने लड़की की मानसिक स्थिति का फायदा उठाकर उसके साथ दुष्कर्म किया, लेकिन लड़की किसी को बता नहीं सकी। अगले दिन जब युवकों ने दोबारा प्रयास किया तो ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी, मामले की जांच में पुलिस के लिए सबसे बड़ी मुश्किल यह थी कि लड़की कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं थी.