Jabalpur News: जबलपुर के सिविल लाइन थाने के सामने मंगलवार रात गाडियों के चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. तभी वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता की पिटाई कर दी. इसकी जानकारी जब युवा मोर्चा के अन्य पदाधिकारियों को हुई तो वे सभी सिविल लाइंस थाने पहुंच गए, जहां उन्होंने पुलिस के खिलाफ जमकर हंगामा किया। इतना ही नहीं, गुस्साए भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता लॉकअप के अंदर चले गए और वहां धरना दिया।
ये था मामला
इधर, हंगामे की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये. इस दौरान युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पुलिस के सामने जमकर नारेबाजी की. प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता अंकित पांडे सिविल लाइन थाने के सामने से किसी काम से जा रहे थे। इसी दौरान कार की जांच कर रहे एएसआई इमरान खान और हेड कांस्टेबल राजेंद्र बेन ने रोका। अंकित ने बताया कि उनकी कार में ब्रेक की दिक्कत थी, इसलिए कार थोड़ी आगे बढ़ गई। गुस्साए पुलिसकर्मियों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी।
कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है
हम आपको बता दें कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. अगर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो आगे आंदोलन किया जाएगा। इसके लिए पुलिस जिम्मेदार होगी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही सीएसपी पंकज मिश्रा और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।
इस संबंध में सीएसपी ने कहा, पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। जांच में अगर पुलिसकर्मी दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं का कहना है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जबलपुर आने के बाद वे उनसे मिलेंगे और पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे.