MP Hijab Case : मध्यप्रदेश (MP) के गुना (Guna) शहर में एक निजी स्कूल (private schools) में हुई घटना ने हिंदूवादी संगठनों को आपत्ति जताने पर उत्तेजित किया है। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान कुछ छात्राएं हिजाब पहनकर डांस प्रदर्शन किया था, और इसका वीडियो वायरल हो गया।
हिंदूवादी संगठनों ने इसे आलोचना की है और इसे धर्मिक प्रचार के तरीके के रूप में देखा है। इसके परिणामस्वरूप, उन्होंने स्कूल के संचालकों के खिलाफ प्रदर्शन किया और कार्रवाई की मांग की। इस मामले में तहसीलदार और स्थानीय पुलिस ने स्थिति को शांत करने में सहायता की है, लेकिन यह प्रकल्पना धार्मिक और सांस्कृतिक मुद्दों पर हुई तारीकी कार्यवाहिका को लेकर सजग करती है।
छोटी बच्चियों को पहनाया हिजाब
मीडिया रिपोर्ट्स (media reports) के मुताबिक, कैंट इलाके में प्रिंस ग्लोबल स्कूल संचालित होता है। इस स्कूल में ईद मिलादुन्नबी से एक दिन पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसमें विद्यार्थियों ने प्रस्तुति दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो में कुछ छात्राएं एक खास समुदाय की पोशाक पहने नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें : Welcome to the jungle : वेलकम पार्ट 3 से नाना हुए गेटआउट, नाना हुए गुस्से से लाल
ये भी पढ़ें : Old is Gold : यंग एक्टर्स को जनता ने नकारा, 2023 में बॉक्स ऑफिस पर 55 साल की उम्र पार कर चुके एक्टर का रहा दबदबा