Ladli Behna Yojana : मध्य प्रदेश (MP) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने 22 सितंबर को लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) को लेकर बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि अब 21 वर्ष से अधिक उम्र की अविवाहित बहनों को भी योजना का लाभ मिलेगा.
सीएम चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने यह घोषणा जबलपुर (Jabalpur) में आयोजित जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) में की. उन्होंने यहां जनसभाओं के साथ-साथ रोड शो (road show) भी किया। तय समय से करीब तीन घंटे देरी से पहुंचे सीएम शिवराज ने पश्चिम और कैंट विधानसभा में जन आशीर्वाद जुलूस निकाला. शाम करीब 6 बजे उनका हेलीकॉप्टर डुमना एयरपोर्ट पहुंचा। यहां से वे कैबिनेट मंत्री हरदीप डंग (Cabinet Minister Hardeep Dang) के साथ सीधे गौतमजीर माझिया पहुंचे।
Contents
Ladli Behna Yojana : मध्य प्रदेश (MP) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने 22 सितंबर को लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) को लेकर बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि अब 21 वर्ष से अधिक उम्र की अविवाहित बहनों को भी योजना का लाभ मिलेगा.मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर तंज कसा
यहां उन्होंने बजरंगबली के मंदिर (Bajrangbali Temple) में पूजा की और उनका आशीर्वाद लिया। इस मौके पर उन्होंने मीडिया से कहा कि पूरे राज्य में जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है. सरकार के कल्याणकारी कार्यों से भाजपा को जनता का आशीर्वाद मिल रहा है। इस बीच सीएम शिवराज (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ और बीजेपी के आरोपों पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा, कांग्रेस नेता घबराये हुए हैं. उन्होंने अपनी 15 माह की सरकार में जनहित की योजनाएं बंद कर दीं। सनातन के खिलाफ कांग्रेसियों के बयानों और अपमान से लोगों में गुस्सा है। इसलिए कांग्रेस जनाक्रोश निकाल रही है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर तंज कसा
मंदिर में बजरंगबली की पूजा करने के बाद सीएम चौहान सीधे मंच पर पहुंचे. उन्होंने यहां कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार डेढ़ साल तक सत्ता में रही. लेकिन, इस दौरान उन्होंने राज्य में महिलाओं, बच्चों, बूढ़ों और युवाओं के लिए योजनाएं बंद कर दीं. भाजपा सरकार बनने के साथ ही ये परियोजनाएं दोबारा शुरू की गईं। अब केंद्र सरकार संसद में भी बहनों को आरक्षण दे रही है. लाडली बहना योजना के तहत 1.25 करोड़ महिलाओं को 1250 रुपये प्रति माह दिये जा रहे हैं. आने वाले महीनों में यह रकम और बढ़ेगी. इसी तरह उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana) के तहत गैस सिलेंडर लाभार्थियों को 450 रुपये में सिलेंडर दिया जाएगा.