Gwalior news : मध्य प्रदेश (MP) के ग्वालियर (Gwalior news) में गुर्जर महाकुंभ में हुए उपद्रव के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी भिंड जिले की मालनपुर नगर पंचायत का पार्षद अनिल गुर्जर (Anil Gurjar) है. पुलिस ने पार्षद अनिल गुर्जर को एनएसए के तहत जेल भेज दिया.
जिले में गुर्जर महाकुंभ (Gurjar Mahakumbh) के दौरान हुए उपद्रव की घटना में पुलिस की कार्रवाई जारी है. इस मामले में पुलिस ने भिंड जिले (Bhind district) के मालनपुर नगर पंचायत के पार्षद अनिल गुर्जर (Anil Gurjar)को गिरफ्तार किया है.
गुर्जर महाकुंभ (Gurjar Mahakumbh) के बाद सोमवार यानी 25 सितंबर को ग्वालियर में दंगे भड़क उठे. एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गये. वहीं, पुलिस ने भीड़ को उकसाने वाले कांग्रेस विधायकों और नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और 11 उपद्रवियों को जेल में डाल दिया. भीड़ को उकसाने वाले नेताओं में मुरैना के कांग्रेस विधायक राकेश मावई और ग्वालियर के कांग्रेस नेता साहब सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।
ये भी पढ़ें : Old is Gold : यंग एक्टर्स को जनता ने नकारा, 2023 में बॉक्स ऑफिस पर 55 साल की उम्र पार कर चुके एक्टर का रहा दबदबा
ये भी पढ़ें : Akshay Kumar Movie Sequel : दो दशक पहले अक्षय कुमार की इस फिल्म ने फाड़ दिया था बॉक्सऑफिस, अब बनेगा उसी का सीक्वल