MP News : 22वीं यूसीएमएएस (22nd UCMAS) राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता 2 सितंबर 2023 को लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर (Lovely Professional University, Jalandhar) पंजाब में आयोजित की गई थी।
जहां पांच से 15 वर्ष तक के बच्चे भाग लेते हैं। इसमें विभिन्न राज्यों से हजारों बच्चों ने भाग लिया। राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में यूसीएमएएस गांधी कॉलोनी के 20 लड़के गणित प्रतिभाओं ने अपनी कौशल दिखाई, जिनमें से यश सफल रहे।
यूसीएमएएस किड्स अबेकस क्लास (UCMAS Kids Abacus Class) गांधी कॉलोनी के निदेशक डॉ. अश्विनी गुप्ता ने बताया कि इस प्रतियोगिता में गांधी कॉलोनी के छात्र यशवर्धन सिंह तोमर (Yashvardhan Singh Tomar) ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के तहत ऑल इंडिया चैंपियन ऑफ चैंपियंस ट्रॉफी (All India Champion of Champions Trophy) प्राप्त की। साथ ही अपने मुरैना जिले (Morena district) का नाम भी रोशन किया। यशवर्धन सिंह तोमर अब 3 दिसंबर को मलेशिया में होने वाले यूसीएमएएस इंटरनेशनल वर्ल्ड कप (UCMAS International World Cup) में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
छात्र ने 8 मिनट में सभी प्रश्न हल कर दिए (Student solved all questions in 8 minutes)
यूसीएमएस गांधी कॉलोनी के निदेशक डॉ. अश्वनी गुप्ता ने कहा कि गांधी कॉलोनी यूसीएमएएस के सभी बच्चों ने ऐसी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान अंकगणित गुणन, भाग, जोड़-घटाव और दशमलव के 200 प्रश्नों को 8 मिनट में हल करने का लक्ष्य था, लेकिन यूसीएमएएस गांधी कॉलोनी के छात्रों ने 8 मिनट से भी कम समय में 200 प्रश्न हल कर अखिल भारतीय प्रतियोगिता जीत ली।