MP Suicide News : मध्य प्रदेश (MP) के उज्जैन (ujjain) में एक किसान ने अपनी जीवन को समाप्त कर लिया। इस किसान की उम्र 40 वर्ष है, और उन्होंने गबन कांड में बर्खास्त हो चुके पंचायत सचिव (Panchayat Secretary) से परेशान होकर खुद की जीवन लीला समाप्त कर ली। उनकी लाश उनके खेत में लगे आम के पेड़ (mango trees) पर लटकते हुए मिली। उनकी मौत से पहले, उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें उन्होंने पंचायत सचिव (Panchayat Secretary) के साथ ही उनके अन्य साथियों पर पैसों के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
मामले के बारे में परिजनों ने बताया कि मृतक का नाम हाकमसिंह (Hakamsingh) था, जिसका गांव की आनंदीबाई राजपूत के अवैध संबंध (illicit relation) थे। युवती के भाई ने बार-बार पैसों की मांग की थी, और लाखों रुपए तक पहले ही हड़प लिए गए थे। पैसे नहीं देने पर, उन्होंने वीडियो को वायरल करने की धमकी दी थी, जिससे किसान तंग आकर आत्महत्या (suicide) कर ली, यह मामला 11 सितंबर का बताया जा रहा है।
पूरे मामले का विवरण (Full details of the case)
यह पूरा मामला उज्जैन (ujjain News) के ग्राम तुलाहेड़ा से सामने आया है, जहां 40 वर्षीय हाकमसिंह और आनंदीबाई राजपूत के बीच अवैध संबंध (illicit relation) थे। मृतक हाकमसिंह की बेटियां बताती हैं कि आनंदीबाई उनके पिता हाकमसिंह को बार-बार फोन करके परेशान कर रही थीं। कई बार, आनंदीबाई, उसके भाई तरुण और पप्पू सिंह, और पंचायत सचिव डॉ. गजराज सिंह उनके घर आते थे और पैसों की मांग करते थे। पैसे नहीं देने पर, उन्होंने गांव में बदनाम करने और पुलिस में रिपोर्ट करने की लगातार धमकी दी थी, 8 साल के दौरान, डॉ. गजराज सिंह, आनंदी बाई, और उनके भाई तरुण और पप्पू सिंह ने हाकमसिंह से लगभग 10 लाख रुपए पहले ही हड़प लिए थे। पैसों के लिए आरोपी ने बार-बार परेशानी पैदा की, जिससे हाकमसिंह तंग आकर आत्महत्या कर लिया।
हाकमसिंह के परिवार में पत्नी और दो बेटियां भी हैं, जिन्हें समझौता करने के लिए धमकी भरे फोन भी आ रहे हैं। बता दें कि गबन कांड का आरोपी बर्खास्त सचिव गजराज सिंह हाल ही में जेल से रिहा हुआ है, और ग्राम पंचायत में फिर गबन का मामला उजागर होने पर उसे बर्खास्त कर दिया गया है, और विभागीय जांच भी चल रही है साथ ही 1 महिला के साथ, तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।
ये भी पढ़ें : Solar Insect Trap : कीटों की वजह से किसान की फसल हुयी चौपट तो किसान ने कीड़े मारने का निकाला अचूक उपाय
ये भी पढ़ें : Progressive Farmer : मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़ पांच बीघा खेत में शुरू किया किया अपना खुद का काम, आज छाप रहे करोड़ो