CBI Raid in ncl Singrauli : मध्यप्रदेश (MP) के सिंगरौली जिले (Singrauli district) के ग्राम मुहेर में मुआवजा वितरण में अनियमिता की शिकायत पर जबलपुर की सीबीआई टीम (CBI team of Jabalpur) ने एनसीएल ब्लाक बी के क्षेत्रीय महाप्रबंधक सैयद गोरी (Regional General Manager Syed Ghori) के कार्यालय एवं आवास तथा राजस्व एवं पुनर्वास विभाग में एक साथ छापा मारकर जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार जबलपुर सीबीआई पुलिस अधीक्षक रिक्षपाल सिंह के निर्देशन में डीएसपी रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में शुक्रवार की दोपहर करीब 2 बजे करीब सीबीआई 8 सदस्यीय टीम ने गोरबी ब्लाक बी परियोजना में छापा मारकर दस्तावेज को खंगाल रही है।
ब्लाक बी क्षेत्र विस्तार के लिए ग्राम मुहेर में भूमि अधिग्रहण किया जा रहा है। मुआवजा वितरण की गई अनियमिता को लेकर विस्थापित द्वारा जबलपुर सीबीआई में शिकायत की गई थी। मामले की सत्यापन कराने के उपरांत सीबीआई टीम ने एनसीएल ब्लाक बी के क्षेत्रीय महाप्रबंधक सैयद गोरी के कार्यालय एवं आवास तथा राजस्व विभाग में दस्तावेजो को खंगालने के साथ राजस्व विभाग के अधिकारी चन्द्रमोहन गुप्ता से पूछताछ कर रही है।
सीबीआई की छापे की जानकारी लगते ही एनसीएल के अधकारियों एवं कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक सीबीआई अधिकारियो से पूछताछ कर दस्तावेजो को खंगाल रही है। बताया गया है कि राजस्व एवं पुनर्वास विभाग में बड़े पैमाने पर अनियमिता बरती गयी है। टीम का नेतृत्व कर रहे अधिकारी ने बताया कि कार्यवाही पुरी होने के बाद ही पूरी जानकारी दी जा सकती है.