MP Politics News : विधानसभा चुनाव (assembly elections) से पहले कांग्रेस विधायक बिपिन वानखेड़े (Bipin Wankhede) की मुश्किलें बढ़ गई हैं। एमपी की एमपी MLA कोर्ट ने उन्हें एक साल जेल की सजा सुनाई थी. मामला 2011 का है. छात्रसंघ चुनाव समेत अन्य मांगों को लेकर दूसरे दलों के कार्यकर्ताओं ने वानखेड़े में विधानसभा का घेराव किया. इस मामले में कांग्रेस विधायक समेत कुल 6 लोगों को आरोपी बनाया गया है. अदालत ने मामले में विपिन वानखेड़े और अन्य को एक साल की जेल और 2000 रुपये जुर्माने की सजा सुनाई.
2011 में विपिन ने भोपाल (Bhopal News) के जहांगीराबाद इलाके के वानखेड़े में विरोध प्रदर्शन किया। बिपिन वानखेड़े (Bipin Wankhede) पर विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर पथराव करने और पुलिस वाहनों को नुकसान पहुंचाने का गंभीर आरोप है। इस घटना में आज कोर्ट ने विधायक को सजा सुनाई.
कोर्ट के फैसले पर विधायक बिपिन वानखेड़े ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें कोर्ट का फैसला मंजूर है. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार के दबाव में पुलिस प्रशासन द्वारा लगाया गयी धाराएं बेबुनियाद है. कानूनी विशेषज्ञों की सलाह से आगे की कार्रवाई की जाएगी और छात्र हितों की लड़ाई जारी रहेगी।