MP Assembly Election : मध्य प्रदेश (MP) विधानसभा चुनाव (Assembly Election) की तैयारी जमकर चल रहे हैं. बीजेपी (BJP) अब तक अपने उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी कर चुकी है. लेकिन अभी भी कांग्रेस की सूची का इंतजार है. इस बीच आज दिल्ली (DELHI) में कांग्रेस सीईसी (Congress CEC) की बैठक खत्म हो गई है. ऐसे में अटकलें लगाई जा रही थीं कि कांग्रेस आज अपने उम्मीदवार की घोषणा कर सकती है, हालांकि बैठक से बाहर निकले पीसीसी चीफ कमल नाथ (PCC Chief Kamal Nath) ने अटकलों पर विराम लगा दिया. दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए कमलनाथ ने कहा कि पहली लिस्ट 6-7 दिन बाद आएगी.
दरअसल, आज शनिवार को उम्मीदवारों पर अंतिम मुहर लगाने के लिए कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की दिल्ली में बैठक हुई. बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge), कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मौजूद रहे. हालांकि, अभी तक उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की गई है. कमलनाथ के बयान से पता चलता है कि अभी नामों पर सहमति नहीं बनी है.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election) के लिए उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने के लिए दिल्ली में कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ ने कहा, “हमने कई नामों पर चर्चा की है। फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया गया है. अगले 6-7 दिनों में इस संबंध में फैसला लिया जाएगा. करीब 140 सीटों पर चर्चा हुई. सभी से सलाह ली गयी है. विचार-विमर्श के बाद बैठक बुलाई जायेगी, फिर हम निर्णय लेंगे.