MP Politics News : मध्य प्रदेश (MP) विधानसभा चुनाव (assembly elections) की घोषणा से पहले राज्य (MP) का सियासी माहौल आक्रामक बयानों से गरमाता जा रहा है. ताजा मामला भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और इंदौर-1 विधानसभा सीट से घोषित उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) से जुड़ा है. उनके बयान रोज सुर्खियां बन रहे हैं. विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने एक चुनावी सभा में कहा कि जिस पोलिंग बूथ पर कांग्रेस को एक भी वोट नहीं मिलेगा, उस बूथ के अध्यक्ष को 51000 रुपए दूंगा.
Kailash Vijayvargiya के इस बयान के बाद बवाल मच गया है. इस पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस ने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) अपने बयानों से चुनाव को धन-बल से प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं. बूथ अध्यक्ष को पैसे का लालच देना लोकतंत्र की हत्या करने जैसा है. इसमें सरकारी तंत्र का संरक्षण भी बूथ अध्यक्ष को अप्रत्यक्ष रूप से मिलेगा इससे भी इनकार नहीं किया जा सकता है.
इधर, कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) के बयान का उनके विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय ने समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि BJP का लक्ष्य कांग्रेस मुक्त भारत बनाने का रहा है. भाजपा सनातन धर्म को मानने वाली पार्टी है, जबकि कांग्रेस सनातन को खत्म करने की बात करती है. ऐसी पार्टी को समाप्त करने का मंत्र हमें हमारे नेतृत्व से मिला है, इसीलिए हमारा प्रयास कांग्रेस मुक्त भारत और कांग्रेस मुक्त बूथ का है.