Singrauli News : सिंगरौली जिले के जनपद पंचायत चितरंगी के ग्राम पंचायत रेही में रोजगार सहायक पर लाडली बहना आवास योजना में आवेदन पत्रों को आनलाइन कराने के एवज में पांच सौ से दो हजार रूपये का वेजा वसूली किये जाने की शिकायतें मिल रही हैं।
नवभारत में छपी एक खबर के अनुसार ग्राम पंचायत रेही के सरपंच श्यामकली सहित अन्य दर्जनों ग्रामीणों ने इस तरह का आरोप रोजगार सहायक पर लगाया है।
पवन कुमार वैस, अमर जीत, संतोष, जगदीश सहित अन्य बताया है कि पांच सौ से लेकर दो हजार रूपये तक आवेदनों के आनलाइन करने के नाम पर वसूल किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : Amitabh Bachchan News : अमिताभ बच्चन को लेकर ताबिलान ने ट्वीटर पर कुछ ऐसा लिखा कि मच गया हडकंप