MP Accident News : मध्य प्रदेश (MP) के शिवपुरी जिले (Shivpuri district) के चरच थाने के पीछे क्षतिग्रस्त पुलिया में ट्रैक्टर (Tractor) अनियंत्रित हो गया और नदी में गिर गया. ट्रैक्टर (Tractor) के नीचे डूबने से चालक की मौत हो गयी. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम (PM) के लिए पोहरी भेज दिया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है.
हादसे के बाद मौजूद ग्रामीणों ने डूबे ट्रैक्टर के नीचे दबे ड्राइवर को निकालने की कोशिश की लेकिन उसकी जान नहीं बचा सके. जानकारी के मुताबिक मृतक श्योपुर जिले (Sheopur district) का रहने वाला बताया जा रहा है. जो कृषि उपकरण लेने के लिए ट्रैक्टर से चरैच गांव पहुंचे। लौटते वक्त उनका एक्सीडेंट हो गया, जानकारी के मुताबिक श्योपुर जिले (Sheopur district) के सेसईपुरा थाना क्षेत्र के कपेला गांव निवासी 35 वर्षीय हरिओम यादव धान खरीदने के लिए ट्रैक्टर से छराछ क्षेत्र के बगेड़ गांव जा रहे थे. मंगलवार सुबह करीब 11 बजे खेती से ट्रैक्टर लेकर लौट रहा था, तभी थाने के पीछे भौराई नदी के किनारे अचानक ट्रैक्टर के सामने गाय आ गई। ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त पुलिया से गिरकर नदी में पलट गया।
तभी ट्रैक्टर के चारों पहिए ऊपर की ओर चले गए तो ट्रैक्टर चालक हरिओम नीचे नदी के पानी में दब गया। जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीण उसे बचाने के लिए आगे आये. जब तक हरिओम को बचाया गया, उसकी मौत हो चुकी थी।