MP Politics News : प्रियंका गांधी वाड्रा आज मध्यप्रदेश के दौरे पर थीं जहाँ उन्होने ऐलान किया कि 100 यूनिट बिजली माफ की जाएगी. 200 बिजली यूनिट आधी हो जाएंगी. रसोई सिलेंडर ₹500 में उपलब्ध होगी। पुरानी पेंशन लागू होगी. भविष्य में आपको न्याय मिल सके इसके लिए जनगणना कराई जाएगी।
जहां 50% से अधिक आदिवासी आबादी है वहां छठी अनुसूची डाली जाएगी। अनुसूचित जाति एवं जनजाति के रिक्त पद शीघ्र भरे जायेंगे। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास के लिए राशि समान होगी. पहली से 12वीं कक्षा तक के बच्चों की शिक्षा निःशुल्क होगी। कक्षा I से VIII तक के बच्चों के लिए ₹500 प्रति माह। 9वीं से 10वीं तक ₹1000 प्रति माह। साथ ही 11वीं से 12वीं कक्षा तक के बच्चों को 1500 रुपये प्रति माह मिलेंगे।
कांग्रेस सरकार ने मनरेगा की शुरुआत की
प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पंचायतों को मजबूत और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए मनरेगा की शुरुआत की है. पलायन को रोकने के लिए मनरेगा की शुरुआत की गई ताकि गांवों में बेरोजगारों को मनरेगा के माध्यम से रोजगार मिल सके। भाजपा ने मनरेगा का काम बंद कर दिया है। मनरेगा में पैसा भेजना बंद कर दिया. कई मनरेगा कार्य बंद हो गए और हमारे गांवों के मूल निवासी बेरोजगार हो गए और अपने परिवारों को छोड़कर पलायन करने को मजबूर हो गए।