Singrauli News : सोशल साइट्स फेसबुक पर अपना दर्द व्यक्त करते हुए पत्रकार नीरज वर्मा ने अपनी आपबीती सुनायी वो कहते हैं कि मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत डगा में एक व्यक्ति के घर अवैध लड़कियों भण्डार था जहां पर फॉरेस्ट विभाग के द्वारा छापेमारी की गई जिसमें कई कुंटल अवैध लकड़ियां पाई गई.
वहीं पर सी न्यूज़ भारत सेटेलाइट चैनल के पत्रकार नीरज वर्मा के द्वारा जब मौके पर कवरेज किया गया तो वहीं पर अवैध लकड़ी के कारोबार करने वाले परिवार सहित जो की आम आदमी पार्टी के पार्षद बताये जा रहे हैं और अन्य माफियाओ ने घात लगाए हुए थे जैसे ही फॉरेस्ट ऑफीसरों ने जाना शुरु ही किया था कि माफियाओ ने नीरज को रास्ते में घेर लिया और मोबाइल से सारे वीडियो को डिलीट करने के लिए कहा गया,
जब इसका विरोध नीरज ने किया तो उनके ऊपर लोगों ने हमला कर दिया लात घुसे से जमकर पिटाई किए और जान से मारने पर भी उतारू हो गए, लेकिन ऐसा कर पाने में नाकाम रहे और धमकी दे रहे थे यहां तक और करंट छुआ कर मारने कुएं में डालने और गाड़ी में बांध कर घसीटने जैसे साजिश भी कर डालने की बात कर रहे थे लेकिन गनीमत रही कि वहां से किसी तरह जान बचा कर निकले.
ये भी पढ़ें : Amitabh Bachchan News : अमिताभ बच्चन के पास कितने बंगले हैं, बंगलों की संख्या सुन सन्न रह जायेंगे आप
ये भी पढ़ें : Bollywood Kissa : जिसके साथ फ़िल्में करने के लिए लोग तरसते हैं, उन बिग बी के साथ काम कर क्यूँ पछता रहा है ये एक्टर