MP Crime News : उज्जैन (ujjain) में एक युवती ने अश्लील वीडियो बनाकर युवक को धमकी दी. युवक महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) में सुरक्षा गार्ड (Security guard) के पद पर कार्यरत है. युवक के मुताबिक एक युवती ने उसका अश्लील वीडियो बनाया. इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 25 हजार रुपये की मांग करने लगी. गार्ड ने लड़की को समझाने की कोशिश की कि उसके पास इतने पैसे नहीं हैं, लेकिन लड़की नहीं मानी; लड़की की धमकियों से तंग आकर सिक्योरिटी गार्ड ने अपने ही अपहरण की झूठी कहानी रच दी. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसे जीवनखेड़ी से ढूंढ लिया.
इंटरनेट मीडिया से दोस्ती
जानकारी के अनुसार जयसिंहपुरा निवासी युवक महाकाल मंदिर में सुरक्षा गार्ड है। एक दिन सोशल मीडिया के जरिए उसकी एक लड़की से दोस्ती हो गई। धीरे-धीरे दोनों में बातचीत होने लगी। इसी बीच एक दिन लड़की ने सिक्योरिटी गार्ड का अश्लील वीडियो बना लिया. अब वह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 25 हजार रुपये की मांग कर रही थी। जब गार्ड ने उसे बताया कि उसके पास पैसे नहीं हैं तो लड़की ने गार्ड का वीडियो वायरल करने की धमकी दी.
इस तरह रची गई अपहरण की कहानी
लड़की से तंग आकर सिक्योरिटी गार्ड ने अपने ही अपहरण की कहानी रची. उसने सोचा कि वह अपने अपहरण की कहानी अपने परिवार वालों को बताकर 25 हजार रुपये लेगा और फिर लड़की को दे देगा. सोमवार सुबह करीब आठ बजे वह घर से निकला था। आधे घंटे बाद उसने अपने छोटे भाई को फोन कर बताया कि चामुंडा माता चौराहे पर उसकी बाइक को टक्कर मार दी है। कुछ लोग उसे उठा ले गये। युवक ने अपने भाई को बताया कि वह उसे छोड़ने के लिए 25 हजार रुपये की मांग कर रहा है।
परिवार ने पुलिस से संपर्क किया
युवक के भाई ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करायी है. मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस को दो घंटे की तलाश के बाद युवक जीवनखेड़ी में मिला। पूछताछ में युवक ने बताया कि एक लड़की ने उसका वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 25 हजार रुपये की मांग की थी. हालांकि, पुलिस के लाख समझाने के बावजूद उसने युवती का मोबाइल नंबर नहीं दिया.
ये भी पढ़ें : KBC Frequently Asked Questions : दुनिया में सबसे भारी और बड़ा मस्तिष्क किस जानवर का है?
ये भी पढ़ें : Mughal History : जानिये भारत में मुगलों का आगमन कैसे हुआ था?
ये भी पढ़ें : Mughals History : सबसे शक्तिशाली और क्रूर मुगल बादशाह औरंगजेब को औरंगाबाद में ही क्यों दफनाया गया?, ये थी बड़ी वजह
ये भी पढ़ें : Mughals History : औरंगज़ेब ने कितने हिन्दू मंदिरों को तोड़ा था?