Indore News : इंदौर (Indore) का वेंकटेश नगर (Venkatesh Nagar) इन दिनों खूब चर्चा में है और सोशल मीडिया (social media) पर सुर्खियां बटोर रहा है। यहां रहने वाले अनिल शर्मा भीगी आंखों के साथ बैठे हैं और अपना टुकटुक ढूंढ रहे हैं. अनिल शर्मा टुकटुक ढूंढकर पता बताने वाले को 51000 रुपये का नकद इनाम भी देंगे.
इस वक्त सिर्फ अनिल शर्मा ही नहीं बल्कि उनके परिवार के सभी सदस्यों की आंखों में आंसू हैं. तो चलिए आपका इंतजार खत्म करते हैं और आपको बताते हैं कि यह टुकटुक कौन है और इस पर 51 हजार रुपये का इनाम क्यों रखा गया, ऐसी कौन सी मजबूरी थी जिसने इस परिवार को इस स्थिति में पहुंचा दिया।
इंदौर (Indore News) के वेंकटेश नगर (Venkatesh Nagar) निवासी अनिल शर्मा और उनके परिवार के सदस्यों ने एक तोते को अपने परिवार का सदस्य बनाया। परिवार को यह तोता इतना पसंद आया कि परिवार के बच्चों ने इसका नाम टुकटुक रख दिया और सभी तोते को इसी नाम से बुलाने लगे। इंदौर के 177 वेंकटेश नगर में रहने वाले अनिल शर्मा की आंखों में अपने टुक-टुक के खोने पर आंसू हैं। अनिल शर्मा ने टुक-टुक का पता लगाने वाले या उसका पता लगाने वाले को 51,000 रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है।
अनिल शर्मा ने कहा, टुकटुक उनके परिवार का सदस्य है। वह एक तोता था, लेकिन कभी पिंजरे में बंद नहीं हुआ। वह घर के चारों ओर घूमने लगा। एक आज़ाद पक्षी की तरह वह कैद से आज़ाद होकर एक घर से दूसरे घर की ओर उड़ता है। अनिल शर्मा ने बताया कि उनकी पत्नी हर दिन उनका इंतजार करती हैं. वह पूछती है, वह कहां गया, कैसे खाएगा, कैसे खाएगा, कैसे होगा। उसने रुंधी आवाज में कहा कि तोता होते हुए भी वह परिवार का सदस्य है। वेंकटेश नगर से टुकटुक गायब हो गया और काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिला।
ये भी पढ़ें : Week Facts: पूरे एक वीक में 7 दिन ही क्यों होते हैं, जाने इसके पीछे का कारण
ये भी पढ़ें : Maharana Pratap को पीठ पर लिए 26 फीट का नाला एक छलांग में लांघ गया था चेतक, जानें मुगलों ने कैसे बिछाया था जाल
ये भी पढ़ें : Hero Honda : हीरो और होंडा क्यों अलग हुए? ये रही बड़ी वजह…