Indore News : इंदौर (Indore) के कनाड़िया थाना क्षेत्र में केरल निगम कमिश्नर (Kerala Corporation Commissioner) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
पूरा मामला इंदौर (Indore News ) के कनाड़िया थाना क्षेत्र का है. केरल नगर निगम (Kerala Municipal Corporation) के कमिश्नर साजिद कुमार, कनाडिया थाना क्षेत्र के एक होटल में आए थे, इस बार वह देर रात अपने होटल गए थे और सुबह जब वह काफी देर तक अपने कमरे से बाहर नहीं आए तो होटल स्टाफ ने हंगामा किया। उसने जाकर देखा तो वह अपने बिस्तर पर मृत पडे हुए थे। फिर होटल स्टाफ ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए इंदौर अस्पताल भेज दिया।
मृतक केरल में निगम आयुक्त के पद पर कार्यरत थे (The deceased was posted as Corporation Commissioner in Kerala.)
बताया जा रहा है कि मृतक केरल में निगमायुक्त के पद पर तैनात थे और सफाई में नंबर वन होने के कारण इंदौर दौरे पर थे, इंदौर से क्या सीखा जा सकता है। अलग-अलग जगहों पर ट्रेनिंग के बाद वह देर रात आराम करने के लिए होटल पहुंचे, लेकिन होटल कर्मचारियों ने कल सुबह उनकी मौत की सूचना पुलिस को दी।
ये भी पढ़ें : Maihar Mata Mandir : मैहर वाली माता शारदा का पुजारी के आने से पहले ही हो गया होता है, विधि विधान से पूजा
ये भी पढ़ें : मैहर वाली माँ शारदा का मंदिर किस पर्वत पर है?, कैसे हुई इस मंदिर की स्थापना? (Sharda’s temple is on which mountain)
ये भी पढ़ें : मैहर वाली माँ शारदे किसकी कुलदेवी हैं? (Whose Kuldevi is Maa Sharde)
ये भी पढ़ें : मैहर वाली माता शारदा मंदिर की कितनी सीढ़ियाँ हैं?(How many steps are there in Mata Sharda Temple?)