MP Congress Second List : कांग्रेस की दूसरी लिस्ट आज जारी हो गई है जिसमें कुल 88 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है इसमें बहु प्रतिक्षित सीट सिंगरौली जिले की देवसर विधानसभा सीट भी शामिल है जिसमें कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है आपको बता दें कि देवसर विधानसभा सीट से कांग्रेस ने फिर से श्री वंशमणी प्रसाद वर्मा पर अपना भरोसा जताया है.
इस सूची में कांग्रेस ने दतिया, पिछोर और गोटेगांव सीट पर प्रत्याशियों के चेहरे में बदलाव किया है। दतिया से अवधेश नायक की जगह राजेंद्र भारती, पिछोर में शैलेंद्र सिंह की जगह अरविंद सिंह लोधी और गोटेगांव से शेखर चौधरी को जगह नर्मदा प्रजापति को टिकट दिया।

कांग्रेस की कल सुबह ही दिल्ली में CWC की मीटिंग संपन्न हुई थी जिसके बाद दूसरी लिस्ट आने की लगातार कयास लगाए जा रहे थे। साथ ही दतिया और पिछोर की सीट को लेकर भी बदलाव का निर्णय लगभग तय था।
पूरी लिस्ट देखने के लिए डाउनलोड पर क्लिक करें.
Contents
MP Congress Second List : कांग्रेस की दूसरी लिस्ट आज जारी हो गई है जिसमें कुल 88 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है इसमें बहु प्रतिक्षित सीट सिंगरौली जिले की देवसर विधानसभा सीट भी शामिल है जिसमें कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है आपको बता दें कि देवसर विधानसभा सीट से कांग्रेस ने फिर से श्री वंशमणी प्रसाद वर्मा पर अपना भरोसा जताया है.पूरी लिस्ट देखने के लिए डाउनलोड पर क्लिक करें.
ये भी पढ़ें :Singrauli News : पत्नी की बेरहमी से हत्या करने वाले को हुयी उम्रकैद
ये भी पढ़ें :MP Election 2023 : आचार संहिता लगने के बाद भी यहाँ इस वजह से बनायी गयी रातों रात सड़क, कांग्रेस हुयी आग बबूला