Rewa Lokayukt Action : मध्य प्रदेश (MP) में आए दिन सरकारी कर्मचारियों के रिश्वतखोरी के मामले में पकड़े जाने की खबरें आती रहती हैं. इसी सिलसिले में रीवा लोकायुक्त (Rewa Lokayukt) की टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की.
लोकायुक्त दल ने सतना जिले (Satna News) की रामपुर बाघेलान तहसील में पदस्थ डेगरघाट के एक पटवारी को उसके घर पर 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। पटवारी संतोष कुमार सतनामी ने धमकी देकर 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी।
वह जमीन किसी और के नाम करने की धमकी दे रहा था
अजय कुमार साहू ने इसकी शिकायत रीवा लोकायुक्त एसपी गोपाल धाकड़ से की। शिकायतकर्ता ने बताया कि पटवारी लगातार उसकी जमीन कामता साहू को देने की धमकी दे रहा था। ऐसा नहीं करने के लिए उनसे 15,000 टका की रिश्वत मांगी गई थी.
लोकायुक्त की 12 सदस्यीय टीम ने की कार्रवाई
मामले की जांच के लिए लोकायुक्त डीएसपी राजेश खेड़े के नेतृत्व में 12 सदस्यीय टीम का गठन किया गया था. शुक्रवार सुबह पटवारी ने अजय साहू को पाइक स्कूल के पीछे हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित अपने घर बुलाया। इसके बाद लोकायुक्त टीम ने घर पर छापा मारकर पटवारी को रंगे हाथों पकड़ लिया। हम आपको बता दें कि लोकायुक्त ने पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.