MP Politics News : भाजपा ने अपनी पांचवी सूची जैसे ही जारी की जगह-जगह विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया ऐसा ही कुछ विरोध प्रदर्शन जबलपुर में देखने को मिला जहां भाजपा ने मध्य प्रदेश के पूर्व युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे को अपना उम्मीदवार बनाया है.
जिससे वहां के स्थानीय लोग नाराज हो गए और कहने लगे कि जबलपुर में बाहरी प्रत्याशी नहीं चलेगा इस सीट से पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री शरद जैन को प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन उनका सूची में नाम नहीं होने से भाजपा कार्यालय में तोड़फोड़ होने लगी इस हंगामा के बीच केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश के चुनाव प्रभारी भूपेंद्र सिंह भी मौजूद थे. हल्ला कर रहे कार्यकर्ताओं ने चुनाव प्रभारी भूपेंद्र सिंह के साथ धक्का मुक्की भी किया इस धक्का मुक्की में कुछ कार्यकर्ताओं के कपड़े भी फट गए.
भाजपा द्वारा जारी सूची से भड़का गुस्सा,जबलपुर में भाजपा कार्यालय में घुसकर नाराज कार्यकर्ता कर रहे प्रदर्शन,प्रदेश प्रभारी व केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के सामने भारी हंगामा मंत्री भूपेंद्र यादव के गार्ड के साथ मारपीट,उत्तर मध्य से अभिलाष को टिकट दिए जाने से नाराज है कार्यकर्ता pic.twitter.com/khrRJHrW4w
— MISSON MP ELECTION (@Nai_yatra) October 21, 2023
मंत्री भूपेंद्र सिंह को उनके गनमैन ने वहां से निकलने की कोशिश की जिससे गुस्साए कार्यकर्ताओं ने गनमैन की ही पिटाई कर दी गुस्से में गनमैन ने अपना बंदूक निकलना चाहा लेकिन वहां मौजूद कुछ लोगों ने उन्हें रोक लिया और किसी तरह से हल्ला शांत कराया गया साथ ही कुछ लोगों ने VD शर्मा मुर्दाबाद के नारे लगाए और VD शर्मा चोर है तक बोल डाला.
कांग्रेस ने बोला हमला
बीजेपी की पराजय के आने लगे रूझान:
जबलपुर में नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश प्रभारी व केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव से धक्का मुक्की की, गनमैन रिवॉल्वर निकालना चाह रहा था, पर जनता के ग़ुस्से से घबराये।
शिवराज जी,
अपने नेताओं को बुलेट प्रूफ़ कार में घुमाइये, वर्ना जनता… pic.twitter.com/zBXcJYZiaz
— MP Congress (@INCMP) October 21, 2023
इन सब पर कांग्रेस ने हमला बोला है कांग्रेस ने सोशल साइट X पर लिखते हुए कहा कि बीजेपी की पराजय के आने लगे रुझान जबलपुर में नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश प्रभारी व केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव से धक्का मुक्की की गनमैन रिवाल्वर निकलना चाह रहा था पर जनता के गुस्से से घबराये. शिवराज जी, अपने नेताओं को बुलेट प्रूफ कर में घुमाइए वरना जनता पलटवार को तैयार है.
ये भी पढ़ें : MP Election 2023 : पूर्व PM अटल बिहरी बाजपेयी के भांजे का टिकट काटने से आक्रोश, लगे शिवराज मुर्दाबाद के नारे
ये भी पढ़ें : MP Election 2023 : एक ही परिवार के दो सदस्य आमने सामने, जेठ बीजेपी से तो बहू कांग्रेस से उतरी चुनाव मैदान में
ये भी पढ़ें : MP Politics News : कांग्रेस के इस विधायक ने त्यागा खाना पीना, समर्थकों ने कमलनाथ मुर्दाबाद के लगाए नारे