MP Politics News : मध्य प्रदेश (MP) के परिवहन एवं राजस्व मंत्री (Transport and Revenue Minister) गोविंद सिंह राजपूत को एक आचार संहिता के उल्लंघन (violation of code of conduct) के मामले में गहरी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उनके खिलाफ सागर जिले के राहतगढ़ थाने में एफआईआर दर्ज की गई है, जो चुनाव आयोग के निर्देश पर हुआ है।
एक वीडियो के वायरल (video viral) होने के बाद, उन्होंने चुनाव में सबसे ज्यादा वोट लाने वाले पोलिंग बूथ को 25 लाख रुपए देने की घोषणा की थी, जिसके बाद उन पर आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में, गोविंद सिंह राजपूत के लिए सवाल उठ रहे हैं, और यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा हो गया है।
Contents
MP Politics News : मध्य प्रदेश (MP) के परिवहन एवं राजस्व मंत्री (Transport and Revenue Minister) गोविंद सिंह राजपूत को एक आचार संहिता के उल्लंघन (violation of code of conduct) के मामले में गहरी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उनके खिलाफ सागर जिले के राहतगढ़ थाने में एफआईआर दर्ज की गई है, जो चुनाव आयोग के निर्देश पर हुआ है।आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर एफआइआर
सागर जिले (Sagar district) के सुरखी से बीजेपी प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत (Govind Singh Rajput) के खिलाफ राहतगढ़ थाने में आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. रिटर्निंग ऑफिसर सुरखी की रिपोर्ट के आधार पर राहतगढ़ थाने में यह एफआईआर दर्ज की गई है. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने बताया कि शिकायतकर्ता ने भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सागर को शिकायत दर्ज करायी थी, जिसकी जांच रिटर्निंग अधिकारी एवं वीवीटी के माध्यम से करायी गयी. ..
आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर एफआइआर
पूछताछ के बाद रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा 23 अक्टूबर 2023 को राहतगढ़ थाने में प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत (Govind Singh Rajput) द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज करायी गयी. शिकायत में कहा गया है कि भारत निर्वाचन आयोग को भारतीय जनता पार्टी के सुरखी विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार गोबिंद सिंह राजपूत के संबंध में ईमेल के माध्यम से एक शिकायत प्राप्त हुई है।
शिकायत में व्हाट्सएप से प्राप्त वीडियो की वीवीटी से जांच कराई गई तथा एआरओ से जांच रिपोर्ट ली गई। इस रिपोर्ट के आधार पर आचार संहिता का उल्लंघन पाया गया, जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज की गई.