Singrauli Crime News : सिंगरौली जिले (Singrauli District) के चितरंगी थाना क्षेत्र के ग्राम खुरमुचा में आपसी विवाद में दो भाई आपस में लड़ बैठे । जहाँ बड़े भाई ने छोटे भाई पर कुल्हाड़ी से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। जिसका इलाज सीएससी चितरंगी में चल रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम खुरमुचा निवासी राजेश केवट को उसी के बड़े भाई ने आपसी विवाद को लेकर बुधवार की दोपहर के समय कुल्हाड़ी से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना मिलने पर 108 कोरसर के एम्बुलेंस वाहन मौके पर पहुंच इएमटी विनोद वैस एवं पायलेट राजेश द्विवेदी द्वारा घायल को उपचार के लिये चितरंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है।