MP Election 2023 : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) 17 नवंबर को होंगे, राजनीतिक दल अपनी रणनीति तैयार कर रहे हैं, पार्टियां राज्य में Election Campaign और राजनीतिक बैठकों की योजना बना रही हैं, कल शुक्रवार को बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की और देर शाम कांग्रेस ने भी स्टार प्रचारकों की सूची जारी की .
सोनिया, राहुल, प्रियंका और मल्लिकार्जुन खड़ग एमपी में प्रचार करेंगे (Sonia, Rahul, Priyanka and Mallikarjun Kharg will campaign in Mp)
सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, मल्लिकार्जुन खड़गे समेत करीब 40 शीर्ष नेता मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के लिए प्रचार करेंगे. कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सूची जारी करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्य चुनाव आयोग को इसकी जानकारी दी.
मध्य प्रदेश (MP) में अभी चुनावी घमासान जारी है, बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है, लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी खुद को तीसरे मोर्चे के तौर पर स्थापित करने की कोशिश कर रही है, कांग्रेस इस चुनाव को काफी गंभीरता से ले रही है. अभी हाल ही में हुए नगरीय निकाय चुनाव में जबरदस्त परफार्मेंस दिखाने के बाद मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी को भी इस चुनाव से काफी उम्मीद है।