MP Politics News : मध्य प्रदेश में चुनावी कर गर्मियां तेज हो गई है और सभी पार्टियों चुनाव जीतने के लिए पूरे दमखम से तैयारी कर रही हैं और प्रत्याशी जनसंपर्क करने में जुट गए हैं इसी बीच सीएम शिवराज को लाडली बहनों ने लिफाफे में बंद कुछ पैसे दिए आपको बता दें कि शिवराज सरकार की लाडली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) एक ऐसी योजना है जिससे शिवराज सिंह और उनकी बहनों के बीच एक अटूट रिश्ता सा बन गया है इसी बीच लाडली बहनों ने चुनाव लड़ने के लिए शिवराज सिंह चौहान को पैसे भेंट किया इसकी जानकारी खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है उन्होंने लिखा कि
आज मेरा रोम-रोम पुलकित है।
लाड़ली बहनों ने लिफाफे में चुनाव लड़ने के लिए पैसे भेंट किए हैं। बहनों के इस प्यार के आगे कुबेर का खजाना भी कम है।
मेरी बहनों मैं तुम्हें प्रणाम करता हूं।
CM शिवराज बुधनी से पर्चा किया दाखिल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) आज परिवार और पार्टी के लोगों के साथ बुधनी विधानसभा सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे। शिवराज ने बुधनी में रोड शो किया. वह अपने समर्थकों की भीड़ के साथ नामांकन करने पहुंचे. इससे पहले उन्होंने सलकनपुर मंदिर में देवी की पूजा की और अपने गांव जैतपुर में परिवार के साथ पूजा की. जैत में नर्मदा पूजन के बाद शिवराज ने हनुमान मंदिर और पैतृक निवास पर कुल देवताओं की पूजा की।
ये भी पढ़ें : Satna Politics News : आवास नहीं तो बोट नहीं कृपया वोट मांग कर शर्मिंदा न करें
ये भी पढ़ें : Singrauli Politics News : वोट मांगने गए भाजपा प्रत्याशी के सामने लोगों ने लगाया मुर्दाबाद के नारे