Singrauli News : एफएसटी एवं बरगवां पुलिस टीम ने रात में गश्त के दौरान बरगवॉ कस्बा से एक पिकअप वाहन की जांच परख करते हुये उसमें से 381 कम्बल एवं 89 की संख्या में आसनी कीमत ढाई लाख रूपये का जप्त कर कार्रवाई की है।
जानकारी के मुताबिक बीती रात बरगवॉ पुलिस रात में गश्त कर रही थी थी एक पिकअप वाहन क्रमांक यूपी 63 बी टी 5340को रोककर जांच पड़ताल की गयी। पिकअप वाहन में कम्बल व आसनी लोड था। चालक राकेश कुमार मिश्रा पिता शिवगणेश मिश्रा उम्र 36 वर्ष निवासी हनुमना जिला मऊगंज से दस्तावेज बिल/रसीद मांगा गया।
किन्तु चालक ने कोई रसीद प्रस्तुत नहीं किया।पुलिस ने उक्त वाहन को एवं सामग्री को अपने कब्जे में ले लिया। उक्त कार्रवाई में एएसआई अजित सिंह, रामनरेश शुक्ला, प्रआर बृजेश तिवारी, आर रामआशीष यादव, पटवारी अनिल सिंह की भूमिका सराहनीय रही।