Rat arrested in MP : आपको बता दें की मध्य प्रदेश की पुलिस अपने अजीबो गरीब काम के लिए फिर चर्चा में है यहां मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के कोतवाली थाना में एक ऐसा मामला सामने आया जिसे देखकर सब लोग हैरान हो गए आपको बता दें कि कोतवाली थाना में जप्त की गई शराब को चूहों ने गटक लिया और पुलिस चूहों के आतंक से परेशान हो गई पुलिस जब माल खाने में गई और जप्त की गई शराब और गाजा चूहा सेवन करके ऐश कर रहे हैं तो पुलिस ने एक चूहे को पड़कर पिंजरे में कैद कर लिया.
पुलिस ने मीडिया को दी जानकारी
कोतवाली थाना के टी उमेश गोल्हानी ने मीडिया को बताया कि कोई नई बात नहीं है कि शराब और गाजा को चूहों ने पहली बार खाया हो या फिर व्यंग रूप में भी कुछ लोग बोलते हैं कि चूहों द्वारा शराब पी ली गई है एक्चुअली में हो जा रहा है कि जहां पर हम लोग यह सब सामान रखते हैं घटना वही हुई है थाना प्रभारी यह भी कहते हैं कि हमारे थाना की बिल्डिंग पुरानी है और यहां पर कुछ रास्ते बनाकर रखे हुए हैं जितनी भी चीज हम जप्त करते हैं वह सारी चीज हम माल खाने में ही रखते हैं.
मालखाने में होती है सबसे ज्यादा शराब और गाँजा
आपको बता दें की थानों में सबसे ज्यादा गांजा और शराब की ही जपती की जाती है जिसे माल खाने में रख दिया जाता है शराब को कार्टून में रखा जाता है प्लास्टिक की बोतल तो यह सब कोर्ट में पेश करना रहता है जो की एक एविडेंस रहता है लेकिन थाना प्रभारी जब माल खाने में जाते हैं और देखते हैं कि बोतले तो सब की सब खाली है और उसकी गिनती करने पर 50 से ऊपर यानी के 60 से 65 वोतले निकलती है और उसका सबूत लेकर न्यायालय में प्रतिवेदन पेश किया गया है.
चूहा अक्सर करते हैं नुकसान
पुलिस की माने तो चूहा अक्सर नुकसान ही करते हैं वह कभी-कभी कुछ ऐसी फाइलों का भी नुकसान कर देते हैं जो बहुत ही महत्वपूर्ण होती है और गांजा खाने के बाद कभी कभार चूहे बहुत ही आवेश में आ जाते हैं और वह ज्यादा उत्पाद मचाते हैं इसलिए पुलिस गांजे को रखने के लिए टीन के कंटेनरों का भी उपयोग करती है.
ये भी पढ़ें : गूगल मैप पर अपना एड्रेस कैसे डालें (How to put your address on Google Map)
ये भी पढ़ें : Sidhi Peshab Kand : जिस दशमथ के शिवराज ने धोये थे पैर, उसकी पॉलिटिक्स में हुई एंट्री