Singrauli News : भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार में एक-एक गांव व टोले का विकास हो रहा है। विधानसभा का यह चुनाव (Assembly elections) देश एवं प्रदेश को दशा एवं दिशा तय करेगा। आपका सेवक आपके यहाँ आशीर्वाद मांगने आया है। एक बार जीत का आशीर्वाद दीजिए, क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा .
नुक्कड सभाओं में जनता से माँगा आशीर्वाद
यह कथन देवसर विधानसभा से घोषित BJP प्रत्याशी राजेन्द्र मेश्राम ने खुटार मण्डल के खटखरी सहित गांवों का जनसंपर्क करते हुये मतदाताओं से मुलाकात एवं नुक्कड़ सभाओं में कहीं। उनके साथ में अरूणदेव पाण्डेय, ध्रुव सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। उन्होंने मतदाताओं से रूबरू एवं नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से कहा कि आपका यह बेटा भाई विधायक बना तो निश्चित ही विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा। आप सब एक बार विजयश्री दिलाने अपना अमूल्य मत देकर आशीर्वाद दें।