Singrauli News : सिंगरौली जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार की अवधि 15 नवम्बर को शाम 6 बजे समाप्त हो रही है।
इस अवधि के बाद प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी चुनाव प्रचार प्रतिबंधित रहेगा।
इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण परमार ने कहा है कि कोई भी उम्मीदवार अथवा राजनैतिक दल 15 नवम्बर को शाम 6 बजे के बाद सोशल मीडिया पर वाइस मैसेज, फोन काल अथवा सामान्य एसएमएस भेजकर चुनाव प्रचार अथवा मत की याचना न करें।
ऐसा करना निर्वाचन की आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन माना जाएगा। ऐसा करने पर प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।
ये भी पढ़ें : MP Election 2023 : जिले के करीब 7 लाख 8 हजार मतदाता तय करेंगे सिंगरौली के भावी विधायक, आज शाम थम जायेगा चुनावी शोर
ये भी पढ़ें : MP Election 2023 : PM मोदी ने आखिर क्यों कहा राहुल को मूर्खों का सरदार