Singrauli News : विधानसभा चुनाव में कुछ ही दिन शेष हैं । एवं आगामी शुक्रवार को प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम में कैद हो जगा। इससे पूर्व बुधवार शाम 5 बजे से ही चुनाव प्रचार बंद कर दिया जाएगा। चुनाव आयोग के होते निर्देश पर शांतिपूर्ण कराने हेतु पुलिस पूरी तरह चौकन्नी है और शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु लगातार फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है।
मोरवा थाना क्षेत्र के कस्बे ग्रामीण अंचलों में फ्लैग मार्च निकाला 
मंगलवार दोपहर मोरवा में एसडीओपी केके पांडे के मार्गदर्शन एवं नगर निरीक्षक अशोक सिंह परिहार के सतत निगरानी ने उपनिरीक्षक भीपेंद्र पाठक ने पुलिस बल एवं आईटीबीपी के कंपनी के साथ मोरवा थाना क्षेत्र के कस्बे ग्रामीण अंचलों में फ्लैग मार्च निकाला । यह मार्च मोरवा चटका बस्ती, बूढ़ी माई रोड, झुमारिया टोला, एनसीएल कॉलोनी, मुख्य बाजार, बस स्टैंड आदि जगहों से हुए थाने में समाप्त हुआ । पुलिस का यह फ्लैग मार्च जहां जहां गया लोग उनका कदमताल देख सिहर उठे।
पुलिस का उद्देश्य किसी भी शरारती तत्व को गलत कार्य करने या दुर्भाग्यपूर्ण घटना को रोकना
पुलिस द्वारा यह मार्च चुनाव के प्रति लोगों का मनोबल ऊंचा उठाए जनमानस को मुक्त माहौल में घरों से निकलकर मतदान करने और किसी भी शरारती तत्व को गलत कार्य करने या दुर्भाग्यपूर्ण घटना को रोकना के उद्देश्य किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : MP Election 2023 : जिले के करीब 7 लाख 8 हजार मतदाता तय करेंगे सिंगरौली के भावी विधायक, आज शाम थम जायेगा चुनावी शोर
ये भी पढ़ें : Singrauli Politics News : भाजपा और आम आदमी पार्टी को बड़ा धटका, दो पार्षदों ने थामा कांग्रेस हाथ