Singrauli latest news : कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव रामशिरोमणि शाहवाल ने भाजपा के देवसर विधायक के कार्यकर्ताओं पर घर गिराने का आरोप लगाते हुए एसपी से शिकायत करते हुए ज्ञापन सौंपा है।
श्री शाहवाल ने एसपी को दिये शिकायती पत्र में भाजपा विधायक से जुड़े लोगों पर गाली गलौज मारपीट सहित घर पर जेसीबी मशीन चलाने के आरोप लगाएं हैं। साथ ही कहा कि पीड़ितों की रिपोर्ट खुटार पुलिस ने दो दिन बीत जाने के बाद भी नहीं लिखा।
कांग्रेस प्रदेश सचिव राम शिरोमणि शाहवाल ने बताया कि 25 जनवरी को तेजलाल साहू पिता स्वर्गीय सरजू साहू निवासी खुटार पोखरा टोला के घर पर भाजपा विधायक राजेंद्र मेश्राम के गुर्गों एवं दलालों ने गाली गलौज और मारपीट करते हुए जेसीबी मशीन से घर गिरा दिया। इस दौरान आरोपित प्रदीप शाह, शाह, मुटुक लाल शाह, उमेश शाह, आत्माराम शाह और उनके घर की औरते एवं जेसीबी मशीन के मालिक रमेश गुप्ता ग्राम खटखरी ने पीड़ित परिवार को ना केवल धमकी दी बल्कि जमकर मारपीट भी की।
घटना के बाद पीड़ित परिवार जब अपनी फरियाद लेकर खुटार चौकी पहुंची तो पुलिस ने भी उनकी एफआईआर नहीं लिखी। प्रदेश सचिव ने आगे कहा कि यदि सात दिवस के भीतर पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला तो वह धरने पर बैठने के लिए बाध्य होंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशाषन एवं पुलिस अधीक्षक महोदय सिंगरौली की होगी।