MP News : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में खुदाई के दौरान प्राचीन सोने और चांदी के सिक्के मिले हैं। बताया जा रहा है कि मजदूर और पड़ोसी कुछ सिक्के लूटकर भाग गये. पूरा मामला तब सामने आया जब सिक्कों को लेकर मजदूरों और पड़ोसियों में झगड़ा हो गया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
खुदाई में निकला खजाना
आपको बता दें कि शहर के इंदरगंज थाना क्षेत्र के खलासीपुरा शिंदे की छावनी में रहने वाले संजय पाल के घर पर खुदाई चल रही थी. इस दौरान कुछ प्राचीन चाँदी और सोने के सिक्के मिले थे। दरअसल, संजय पाल ने एक ऐसा घर खरीदा है जो किसी पुराने खलिहान जैसा दिखता है। घर बनाने के लिए उन्होंने तीन मजदूरों को काम पर लगाया। खुदाई के दौरान जिन लोगों को ये सिक्के मिले उन्होंने सबसे पहले इन सिक्कों को एक पोटली में बांधकर एक तरफ रख दिया और चुपचाप सिक्के लेने की कोशिश करने लगे।
खुदाई के दौरान मजदूरों को सोने और चांदी के सिक्के मिले हैं
मजदूरों की इस गतिविधि को पड़ोसियों ने देख लिया और विवाद शुरू कर दिया. इसके बाद उनके बीच झगड़ा हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मकान मालिक और दो कर्मचारियों को पूछताछ के लिए इंदरगंज थाने ले गई. खुदाई में मिले सिक्कों की कुल संख्या अभी सामने नहीं आई है।
सिक्के ब्रिटिश काल के बताए जा रहे हैं
पुलिस के मुताबिक ये सिक्के ब्रिटिश काल के हैं. बताया जाता है कि ये सिक्के 1862 के हैं और इन पर विक्टोरिया के हस्ताक्षर हैं। पुलिस का कहना है कि सभी से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही किसी फैसले पर पहुंचा जाएगा. पुरातत्व विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची.
ये भी पढ़ें : BYD Seal Price : आ गयी 650KM रेंज वाली बवाल कार, पलक झपकते ही 100 KM का पकड़ लेती है रफ्तार, कीमत जान उड जायेंगे होश
ये भी पढ़ें : Arjun Modwadia joins BJP : कांग्रेस में मची भगदड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहे, अर्जुन मोडवाडिया भाजपा में शामिल