Indore Crime News : मध्य प्रदेश के इंदौर में हुई 5 लाख की लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से लूटी गई रकम में से 2 लाख 47 हजार रुपये भी बरामद कर लिए गए. एक काला बैग और लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने अपने ही परिचितों को लूटा. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
पीड़ित सुनील छोटी ने गोवलटाली थाने में शिकायत दर्ज करायी कि वह अपने सेठ दीपक सिंह के साथ प्रॉपर्टी ब्रोकर का काम करता है और सेठ ने उससे महेंद्र को 5 लाख रुपये देने को कहा. वह अपनी एक्टिवा की डिग्गी में काले बैग में पैसे लेकर जा रहा था। रास्ते में पेट्रोल भरवाया. तभी एक बाइक पर दो अज्ञात बदमाश पीछे से आए और डिक्की से बैग निकालकर भाग गए। सुनील ने मामले की सूचना पुलिस को दी।
सीसीटीवी के जरिए आरोपियों की पहचान कर ली गई है
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच के बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया है। सीसीटीवी जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि दो अज्ञात युवक बाइक से सुनील शर्मा का पीछा करते दिखे थे. इसके बाद पुलिस ने सभी रास्तों के सीसीटीवी चेक किए.
पुलिस ने लूट की घटना में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आनंद पेट्रोल पंप पर लूट करने वाले आरोपी बाइक पर घूम रहे हैं. खबरदार की रिपोर्ट पर पुलिस ने जाल बिछाया और जिला देवास निवासी धीरज उर्फ चिंटू, जिला देवास निवासी अमीन शेख और हाट पिपलिया निवासी अजय चौहान को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह अपनी गर्लफ्रेंड का खर्चा नहीं उठा पाता था. इसी के चलते उसने डकैती की साजिश रची. पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 2 लाख 47 हजार रुपए जब्त किए हैं. तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है.
ये भी पढ़ें : BYD Seal Price : आ गयी 650KM रेंज वाली बवाल कार, पलक झपकते ही 100 KM का पकड़ लेती है रफ्तार, कीमत जान उड जायेंगे होश
ये भी पढ़ें : Arjun Modwadia joins BJP : कांग्रेस में मची भगदड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहे, अर्जुन मोडवाडिया भाजपा में शामिल