Mohan Government Decision : मध्य प्रदेश के साथ-साथ समूचे देश में अभी आचार संहिता लगी हुई है और यह आचार संहिता 4 जून को खत्म होने वाली है इसके बाद मध्य प्रदेश की मोहन सरकार एक बहुत बड़ा फैसला लेने वाली है और मोहन सरकार के इस फैसले से सरकार के खजाने में भारी भरकम पैसा आएगा और मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी तो आज हम आपको इसी खबर से रूबरू करवाने वाले हैं तो चलिए विस्तार से आपको पूरी खबर बताते हैं.
मॉल, रेस्टोरेंट, IT सेक्टर और इंडस्ट्रीज 24 घंटे तक खुले रहेंगे
आपकी जानकारी के लिए बता दे की मध्य प्रदेश की मोहन सरकार जल्द ही बड़ा फैसला लेने वाली है और यह फैसला मध्य प्रदेश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगा आपकी जानकारी के लिए बता दे की 4 जून के बाद मध्य प्रदेश सरकार बड़े-बड़े शहरों के माल रेस्टोरेंट और आईटी सेक्टर और इंडस्ट्रीज को 24 घंटे खुले रहने का निर्णय लेने वाली है जिससे कारोबार बढ़ेगा और तेजी से कारोबार होने से मध्य प्रदेश सरकार के खजाने में भी बढ़ोतरी होगी.
आपको बता दे की इसका प्रपोज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सामने भी रखा जा चुका है और उन्होंने इस प्रपोजल को स्वीकार कर लिया है इन सभी जगह पर तीन शिफ्ट में काम किया जाएगा और रेस्टोरेंट मॉल आईटी सेक्टर और इंडस्ट्रीज में 24 घंटे काम किया जाएगा.
श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल ने की पुष्टि
आपको बता दे की मध्य प्रदेश के श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल ने एक बड़े टीवी चैनल को बताया कि 4 जून के बाद मध्य प्रदेश सरकार इस फैसले को लागू करने वाली है जिससे कि मध्य प्रदेश में और ज्यादा विकास हो सके इसके साथ ही श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि छोटी-छोटी चीजों में ही बदलाव लाकर हम एक बड़ा परिवर्तन कर सकते हैं श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल के अनुसार आचार संहिता खत्म होते ही इस बात पर फैसला ले लिया जाएगा.
इन राज्यों में पहले से ही 24 घंटे खुले रहते हैं माल और रेस्टोरेंट
आपको बता दे की मध्य प्रदेश की पहला राज्य नहीं है जहां 24 घंटे रेस्टोरेंट और माल को खुला हुआ रखा जाएगा इससे पहले कर्नाटक, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा और तेलंगाना जैसे राज्य हैं जहां माल और रेस्टोरेंट को 24 घंटे खुला रखा जाता है और अब मध्य प्रदेश सातवां ऐसा राज्य बन जाएगा जहां रेस्टोरेंट और माल को 24 घंटे खोला जाएगा.
ये भी पढ़ें : देश ही नही पूरी दुनिया में सिंगरौली क्यों प्रसिद्ध है? Why is Singrauli Famous?