Singrauli News : सिंगरौली शहर में अवैध रूप से बनी कालोनियो का सर्वे कर कालोनी विकास नियम के तहत शीघ्र कार्यवाही किया जाये। साथ ही शहर के अतिक्रमण का शीघ्र हटाया जाये एवं शहर के नाले नालियो की वर्षात के पूर्व सफाई कराकर किटनाशक दवाओं का छिड़कावा कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। उक्त आशय के निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा नगर निगम आयुक्त को दिया गया।
विदित हो कि कलेक्टर श्री शुक्ला के अध्यक्षता में समय सीमा की बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने कहा कि कलेक्टर ने कहा कि अवैध रूप से आवंटित प्लॉट, फर्जी रजिस्ट्रेशन, बिना डायवर्सन की संपति आदि की रजिस्ट्री मान्य नहीं है तथा ऐसे कालोनियो में पाइपलाइन, बिजली एवं सीवर कनेक्शन अपराधिक गतिविधि की श्रेणी में आता है अतः क्षेत्रों को चिन्हित कर बोर्ड लगाए जाएं और पेनाल्टी लगाई जाए। उन्होने निर्देश दिये कि वर्षा ऋतु को मद्देनजर रखते हुए कलेक्ट्रेट में खुली नालियों का ढकाव कराये ताकि आकस्मिक दुर्घटना न हो सके। साथ ही शहर के नाले नालियो की सफाई कराया जाना भी सुनिश्चित किया जाये। नगर निगम आयुक्त को अभियान चलाकर कार्य करने के निर्देश दिये गये।
बाजार में नकली खाद बीज का वितरण न हो
कलेक्टर ने वर्षात के पूर्व कृषि विभाग से संबंधित किये जा रहे कार्यवाही की जानकारी लेने के पश्चात कृषि विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि किसानो को समय पर अच्छे किस्म की खाद बीज सीड सोसायटी आदि की सुविधा सुनिश्चित कराये साथ ही बाजार में नकली खाद बीज का वितरण न हो इसके लिए दल गठित कर निगरानी कराया जाना सुनिश्चित करे। बैठक के दौरान खाद्य अधिकारी को निर्देश दिये कि फूड सेफ्टि को मद्देनजर रखते हुये बजारो में बिक रहे ब्रेड दूध लगातार करते सैम्पल तथा अन्य डेयरी प्रोडक्ट की सैम्पलिंग रहे साथ ही सुद्धता जाँच के लिए कलेक्ट कर जॉच के लिए लैब में भेजा जाये। उन्होंने जाति, मानव अधिकार अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 तथा मुख्यमंत्री आवास एव कार्यालयों में आई जन समस्याओं को प्राथमिकता देकर उनके निवारण हेतु आवश्यक कदम उठाए। कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त को रिंग रोड निर्माण के लिए विस्तार रूप से सर्वे करने के आदेश नगर निगम आयुक्त को दिए।
सीएम हेल्पलाइन दर्ज शिकायतो का तत्परता के साथ निराकरण कराये
उन्होंने पीएम जन मन अभियान के आयोजित कैंपों में जारी गतिविधियों के प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात नोडल अधिकारी को निर्देश दिये कि निर्धारित समय सीमा के अंदर उक्त योजना का लाभ बैगा परिवारो को दिया जाना सुनिश्चित करे तथ चल रहे गतिविधियो के प्रगति की जानकारी प्रति दिवस दिया जाना सुनिश्चित करे। बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतो के की विभागवार समीक्षा करते हुये सख्त निर्देश दिये कि विभागीय अधिकारी सीएम हेल्पलाइन दर्ज शिकायतो का तत्परता के साथ निराकरण कराये। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी अपने विभागों की लंबित शिकायतो का निराकरण कर अपने विभाग रैंकिंग में सुधार लाये। तथा शिकायतो को शाखावार एवं प्रभार वार आवंटित कर पचास दिवस से अधिक लंबित शिकायतो का शीघ्र निराकरण किया जाये। साथ ही शासन स्तर एवं अन्य जन मानस से प्राप्त आवेदन का समय सीमा के अंदर निराकरण कर वास्तु स्थिति की जानकारी से अवगत कराये।
इनकी रही उपस्थिति
बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश, अपर कलेक्टर अरविंद झा, पी. के सेन गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय, एसडीएम सृजन बर्मा, राजेश शुक्ला, अखिलेश सिंह, नगर निगम आयुक्त डी. के शर्मा, डिप्टी कलेक्टर माइकेल तिर्की, सौरभ मिश्रा, नंदन तिवारी, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी, जिला परिवहन अधिकारी बीक्रम सिंह राठौर, अधीक्षण यंत्री विद्युत आर.पी मिश्रा एलडीएम नितिन पटेल, लोक सेवा प्रबंधक रमेश पटेल सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : Singrauli News : मजदूरों की आवाज उठाने पर महिला जिला पंचायत सदस्य को कंडोई कंपनी के एचआर ने पीटा
ये भी पढ़ें : सिंगरौली कलेक्टर ने NTPC Vindhyachal के इस काम की तारीफ की, सच में है सराहनीय कदम