Success Story : माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड परीक्षा कक्षा 10वीं एवं 12वीं के परिणाम पर शिक्षा विभाग द्वारा 29 अप्रैल को मन्थन हुआ उसमें जो अमृत कलश प्राप्त हुआ उसकी छोटी सी कहानी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मड़वा की है।
सीधी विकासखंड का मड़वा विद्यालय जिला मुख्यालय से 12 कि.मी. दूर है। यह विद्यालय भौतिक विषय के शिक्षक की कमी से परेशान था, वरिष्ठ शिक्षकों द्वारा विचार किया गया कि प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षकों में जो शिक्षक संबंधित विषय में योग्यता रखते हैं उनसे सहयोग लिया जाए। विद्यालय की प्राथमिक शिक्षिका शहनाज खातून ने भौतिकी विषय पढ़ाने की इच्छा व्यक्त की।
कई वर्षों से जो नहीं हुआ वो कर दिखाया
शहनाज खातून गणित विषय से एम.एस.सी. है और वरिष्ठ शिक्षकों के कहने एवं मार्गदर्शन में कक्षा 12 वीं की भौतिकी विषय का अध्यापन कार्य प्रारंभ किया। प्राथमिक शिक्षिका शहनाज खातून ने समय चक्र के अनुसार एवं अतिरिक्त कक्षा लेकर मेहनत किया जिसमें बच्चों का भी अच्छा सहयोग मिला। परिणाम यह रहा कि कई वर्ष बाद भौतिकी विषय के सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए और मड़वा हायर सेकेण्डरी का कक्षा 12वीं का विज्ञान संकाय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।
बड़ी कक्षा के बच्चों को पढ़ाने में हुई हिचकिचाहट
प्राथमिक शिक्षिका शहनाज खातून बताती हैं कि पहले उन्हें कक्षा 12वीं पढ़ाने में हिच किचाहट हुई। उन्हें लगा कि वह प्राथमिक शिक्षक हैं और उनकी अभी नई नियुक्ति है। वह कैसे इन बड़ी कक्षा के विद्यार्थियों को पढ़ा पाएंगी। उनका मुख्य विषय भी गणित है लेकिन उन्होंने विद्यालय प्राचार्य एवं वरिष्ठ शिक्षकों के मार्ग दर्शन में भौतिकी विषय का गहन अध्ययन किया और अध्यापन कार्य में जुट गई। कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। अतिरिक्त कक्षायें भी लेकर अध्यापन कार्य में जुटी रही। उन्होंने बताया कि आज वह बहुत खुश हैं। उनके छोटे से प्रयास के कारण भौतिकी विषय के सभी विद्यार्थी अच्छे अंकों से पास हो गये और विज्ञान संकाय का शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा। उन्होंने भौतिकी विषय के अध्यापन का अवसर देने पर विद्यालय परिवार का आभार भी व्यक्त किया है।