Singrauli News : कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सिंगरौली चंद्रशेखर शुक्ला के निर्देशन में जिले में पेयजल व्यवस्थाओं को समुचित रूप से व्यवस्थित करने का संवेदनशील प्रयास किया जा रहा है।
कलेक्टर के निर्देशन पर तहसीलदार सरई चंद्रशेखर मिश्रा द्वारा बुधवार सुबह सरई के वार्ड नंबर 4 में सड़क के किनारे एक निजी भूमि स्वामी के भूमि पर बोरवेल उत्खनन की सूचना प्राप्त होने पर मौके पर पहुंचे। भूमि स्वामी एवं बोरवेल के संचालक से उत्खनन के संबंध में अनुज्ञा प्राप्त करने की जानकारी चाहि गई जिस पर उन्होंने अनुज्ञा ना होना बताया। जिस पर तत्काल बोरिंग मशीन को जप्त किया गया। स्थल पर मौका पंचनामा की कार्यवाही की गई। जप्ती पत्रक तैयार किया गया और वैधानिक कार्यवाही हेतु थाना सरई में वाहन को सुपुर्द कराया गया है।
सिंगरौली जिले में लगी है
विदित हो की जिला सिंगरौली में कलेक्टर द्वारा आमजन को पेयजल उपलब्ध कराने हेतु ब्लॉक स्तरीय बैठक का आयोजन किया जाकर स्वयं ग्राम वार समीक्षा की जा रही है। पानी के जल स्तर नीचे जाने के कारण पेयजल परीक्षण अधिनियम के तहत संपूर्ण जिले में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है। जिसके तहत बिना अनुज्ञा के कोई भी बोरवेल उत्खनन नहीं किया जा सकता है। तहसीलदार सरई श्री मिश्रा के द्वारा उक्त निर्देशों का तत्परता से पालन करते हुए तत्काल ही जाकर बोरिंग वाहन को जप्त किया गया एवं वैधानिक कार्यवाही कराई गई।