Singrauli News : वैढ़न, सिंगरौली। शुक्रवार को सफाईकार्य के दौरान सफाईकर्मियो के साथ अशोक गुप्ता द्वारा गाली गलौच की गयी थी। कार्यवाही की मांग को लेकर सफाईकर्मियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ कर दी थी। सफाईकर्मियों ने अजाक थाने में पहुंचकर इस हेतु शिकायत भी दी थी। जिसपर शनिवार को अरोपी अशोक गुप्ता के ऊपर एसटी एससी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है. जिससे सफाईकर्मी पुनः काम पर लौट गये हैं। मामला दर्ज होने के बाद अजाक्स नगरी निकाय सफाई प्रकोस्ट जिला अध्यक्ष राम शरण एवं लक्ष्मण सिंह ओयाम जिलाध्यक्ष अजाक्स सिंगरौली के आश्वासन पर सफाई कर्मी अपने कामों पर वापस लौट गये हैं।
ज्ञात हो कि बीते दिनों नगर पालिक निगम सिंगरौली के कर्मचारियों के द्वारा नाली सफाई की गयी थी जिसको शुक्रवार सुबह में बचे हुये नाली को सफाई करने के लिये सफाईकर्मी गये हुये थे इस दौरान कचरा उठाने को लेकर अशोक गुप्ता के द्वारा सफाई कर्मचारी को गाली गलौज की गयी।
इस बात को लेकर नगर निगम के सफाईकर्मियों ने कोतवाली पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज करायी थी। साथ ही थाना अजाक में भी शिकायत दर्ज करायी थी। सफाईकर्मियों की मांग थी कि जब तक आरोपी के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध नहीं होता वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे।