CM Mohan Yadav Big Action : मध्य प्रदेश नर्सिंग कॉलेज घोटाला मामले में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सभी मामलों में सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं. इन निर्देशों के बाद विभाग ने विभिन्न चरणों में गतिविधियां शुरू कर दी हैं। भ्रामक रिपोर्ट देकर अपात्र नर्सिंग कॉलेजों को मान्यता दिलाने में मदद करने वाले अधिकारियों की पहचान की जा रही है। ऐसे सभी अधिकारियों के खिलाफ सेवा से पृथक करने तक की कार्रवाई की जायेगी. ग्वालियर में दोषी पाए गए कर्मचारियों के खिलाफ निष्कासन की कार्रवाई अंतिम चरण में है।
स्टेट लेवल परीक्षा के साथ मध्य प्रदेश में आयोग का गठन किया जाएगा
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने कहा कि नर्सिंग शिक्षण संस्थाओं में हुई अनियमितताओं के सभी मामलों में कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। इसमें शामिल सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त की जाएंगी, इंजीनियरिंग-मेडिकल की तर्ज़ पर नर्सिंग स्टूडेंट्स की स्टेट लेवल पर परीक्षा होगी, केंद्र के नर्सिंग एक्ट के अनुसार राज्य में आयोग गठित होगा। भविष्य में नर्सिंग संस्थाओं को मान्यता राष्ट्रीय आयोग देगा। साथ ही नर्सिंग काउंसिल के तत्कालीन रजिस्ट्रार और सचिव पर भी कार्यवाही की जायेगी। इस तरह की अनियमितता बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
Singrauli News : सिंगरौली में व्यापारी पर एससी, एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज, जाने पूरा मामला