Singrauli News : सिंगरौली राजस्व कर्मचारियों की भरेशाही से परेशान किसानो की शिकायत लगातार आती ही रहती है। जिससे परेशान किसान उच्च अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर लगाने के लिए विवश होते हैं। ऐसी ही शिकायतें लगातार मझौली हल्का पटवारी की भी आ रही थी। जिस पर उपखंड अधिकारी देवसर ने संज्ञान लिया है। हालांकि शिकायतें तो हर हल्का पटवारी की आती ही रहती है।
लेकिन उस पर अमल करने का दारोमदार उच्च अधिकारियों की होती है। जो समय समय पर स्थितियों को मद्देनजर रखते हुए कार्यवाही भी करतें है। उप खंड अधिकारी देवसर कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक पटवारी हल्का मझौली के ग्रामीण किसानों द्वारा बार-बार शिकायत प्राप्त होने एवं शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में विश्वनाथ प्रताप सिंह पटवारी हल्का मझौली तहसील बरगंवा को निलम्बित किया गया है। वहीं अनिल विश्वकर्मा पटवारी हल्का दादर को अपने कार्य के साथ-साथ पटवारी हल्का मझौली का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है। ब
हरहाल उप खंड अधिकारी देवसर जबसे कार्यभार सम्हाले हुए है। तब से सुर्खियों में बने रहते हैं। हाईकोर्ट जबलपुर के फटकार के बाद से किसी न किसी मामले को लेकर सुर्खियां बटोर रहे है।
ये भी पढ़ें : Samsung Galaxy A04s को लूटने का शानदार मौका, कीमत हुयी 10 हजार से भी कम