MP Weather News : नौतपा में भीषण गर्मी पड़ रही है। मध्य प्रदेश में इतनी गर्मी पड़ रही है कि सूरज आग उगल रहा है. इस भीषण गर्मी से भी लोग बेहाल हैं. ऐसे में लोग जानना चाहते हैं कि उन्हें गर्मी से कब राहत मिलेगी. अब इस संबंध में मौसम विभाग ने बड़ा अपडेट दिया है. दरअसल, जल्द ही राज्य में मानसून प्रवेश करने वाला है, जिसके बाद भारी बारिश होगी।
4 जिलों में पारा 48 डिग्री के पार पहुंच गया है
मध्य प्रदेश में रिकॉर्ड तापमान. मंगलवार को प्रदेश के 4 जिलों में तापमान 48 डिग्री के पार पहुंच गया, जबकि 1 जिले में 47 डिग्री से ज्यादा रिकॉर्ड किया गया. नेवारी का पृथ्वीपुर लगातार दूसरे दिन सबसे गर्म स्थान रहा, जहां तापमान 48.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दतिया में 48.4 डिग्री, रीवा में 48.2 डिग्री और खजुराहो में 48 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
मध्य प्रदेश में कब प्रवेश करेगा मानसून?
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक जल्द ही मध्य प्रदेश में मानसून प्रवेश करने वाला है, जिससे भीषण गर्मी से राहत मिलेगी. मध्य प्रदेश में मानसून शुरू होने की तारीख 15 जून है। मौसम विभाग के मुताबिक, केरल में मानसून 31 मई को पहुंचेगा, जबकि 15 जून को मध्य प्रदेश में पहुंचने की संभावना है. इसके बाद राज्य में भारी बारिश शुरू हो जाएगी.