Singrauli Local News : वैढ़न, सिंगरौली। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव अपने अल्प प्रवास पर सिंगरौली पहुंचे। चुनावी कार्यक्रम के दृष्टिकोण से मुख्यमंत्री पंजाब से उत्तर प्रदेश के लिये रवाना हुए थे जिस क्रम में प्राइवेट विमान से सिंगरौली हवाई पट्टी पर उतरे जहां प्रदेश उपाध्यक्ष कांत देव सिंह के नेतृत्व एवं विधायक द्वय रामनिवास शाह एवं राजेंद्र मेश्राम के साथ अन्य पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।
आचार संहिता की समाप्ति के बाद सिंगरौली में की नई विकास योजनाओं पर काम होगा : CM Mohan Yadav
जिला मीडिया प्रभारी नीरज सिंह परिहार ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी हवाई पट्टी के प्रशासनिक भवन में समस्त कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों से भेंट की तथा उनसे अन्य चर्चायें की। मुख्यमंत्री जी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि सिंगरौली हमारी सरकार के केंद्रबिंदु में है तथा सरकार सिंगरौली के चहुंमुखी विकास के लिये प्रतिबद्ध है। आचार संहिता की समाप्ति के बाद सिंगरौली में की नई विकास योजनाओं पर काम होगा तथा जल्दी ही सिंगरौली हवाई पट्टी से नियमित उड़ान प्रारंभ होगी। सरकार सिंगरौली के लिये रेल तथा हाइवे कनेक्टिविटी के लिये भी गंभीरता से काम कर रही है तथा तथा शीघ्र यहां की सारी समस्याएं दूर की जायेंगी।
मुख्यमंत्री जी अपने अल्प प्रवास के बाद प्राइवेट हेलीकाप्टर द्वारा दुद्धी सोनभद्र की चुनावी सभा को संबोधित करने प्रस्थान कर गये । मुख्यमंत्री जी सोनभद्र तथा देवरिया के चुनावी कार्यक्रमों के बाद गोरखपुर हवाई अड्डे पहुंचे तथा उसके बाद विशेष प्राइवेट विमान द्वारा भोपाल के लिये रवाना हुये। सिंगरौली हवाई पट्टी पर मुख्यमंत्री जी से भेंट करने वाले मुख्य लोगों में पूर्व विधायक रामलल्लू वैश्य, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गिरीश द्विवेदी, प्रेमवती खैरवार, सीडा अध्यक्ष दिलीप शाह, निगम अध्यक्ष देवेश पांडेय, लोकसभा सह संयोजक नरेश शाह, जिला महामंत्री सुंदरलाल शाह, राजकुमार दुबे, जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी, वरिष्ठ नेता वशिष्ठ पांडेय, जिला मंत्री ध्रुव सिंह, विनोद चौबे, मंडल अध्यक्ष भूपेन्द्र गर्ग, संदीप चौबे, भारतेन्दु पांडेय, संदीप झा, एक्तिस चंद वैश्य, विधानसभा प्रभारी प्रदीप शाह, पूर्व पार्षद रजनीश पांडेय, रविंद्र चतुर्वेदी, कृष्ण कुमार कुशवाहा समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : MP Guest Teacher : अतिथि शिक्षकों की नई मांग ने सरकार को दिया टेंशन, जाने किन मांगों पर अड़े हैं अतिथि शिक्षक
ये भी पढ़ें : MP NEWS : 8 जून तक प्राइवेट विद्यालय निपटा लें यह काम, नहीं तो कार्यवाही के लिए रहे तैयार