Singrauli News : सिंगरौली बरगवां थाने में अपनी सेवाएं दे रहे निरीक्षक विद्यावारिधि तिवारी को पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता द्वारा लाईन अटैच कर दिया गया है। जारी आदेश के अनुसार साल 2021 में रीवा जिले के एक थाने में पदस्थापना के दौरान थाने के एक आरक्षक को में भ्रष्टाचार के मामले में लोकायुक्त की टीम ने पकड़ा था। उसी मामले में पुलिस मुख्यालय द्वारा टीआई को चार्जशीट जारी की गई थी। चूंकि पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा साल 2021 में एक आदेश जारी किया गया था कि जिस थाने में पदस्थ पुलिस स्टॉफ अगर रिश्वत लेते हुए पकड़ा जाएगा तो उक्त थाना के थाना प्रभारी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। लिहाजा उसी आदेश के परिपालन में आईजी के निर्देश पर एसपी द्वारा टीआई के खिलाफ लाइन अटैच की कार्रवाई की गई है।
कुछ माह पहले ही विद्यावारिधि तिवारी माड़ा थाने से बरगवां थाने पदस्थ किए गए थे
गौरतलब है कि कुछ माह पहले ही विद्यावारिधि तिवारी माड़ा थाने से बरगवां थाने पदस्थ किए गए थे। ज्ञात हो कि जिले के पुलिस थानों में पदस्थ कई 5 पुलिसकर्मी ऐसे हैं जिनको लोकायुक्त की टीम ट्रैप कर चुकी है, लेकिन कुछ दिनों तक निलंबित रहने के बाद वे जोर-जुगाड़ लगाकर फिर से पुलिस थानों में पदस्थापना पाने में कामयाब रहे। ऐसे सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों पर आगामी दिनों में कार्रवाई होना तय है। एसपी निवेदिता गुप्ता का कहना है कि जानकारी एकत्र की जा रही है, जिन भी थाना प्रभारियों और पुलिस कर्मियों की विभागीय जांच चल रही है उन सभी को लाइन अटैच किए जाने की कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि जिले में पूर्व में पदस्थ रहे एक थाना प्रभारी जो अब सतना जिले के किसी थाने में पदस्थ हैं, उनका नाम भी लोकायुक्त द्वारा एक सिपाही को ट्रैप किए जाने की एफआईआर में दर्ज है। लिहाजा माना जा रहा है कि सतना में पदस्थ थाना प्रभारी के खिलाफ भी आईजी द्वारा कार्रवाई की जाएगी।
बताया जा रहा है कि पुलिस मुख्यालय द्वारा साल 2021 में जारी आदेश के चलते जिले में पहली बार किसी थाना प्रभारी को लाइन अटैच किया गया है। थाना प्रभारी को लाइन अटैच किए जाने से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। आने वाले दिनों में जिले के पुलिस थानों में पदस्थ कई एसआई, एएसआई, प्रधान आरक्षक और सिपाही पर कार्रवाई होना तय है।
ये भी पढ़ें : बैटरी की टेंशन हुई खत्म इस Electric Scooter पर जीवनभर की मिल रही वारंटी, फीचर्स जान कूद पडेंगे आप, कीमत मात्र 50 हजार
ये भी पढ़ें : E Rickshaw New Rule : ई-रिक्शा चालक कृपया ध्यान दें आया नया फरमान, ये काम आज ही निपटा लें नहीं तो होगी सख्त कार्रवाई