Singrauli News : सिंगरौली पेयजल की समस्या झेल रहे टोला-मजरा के 1021 हैंडपंप दुरुस्त कराए गए हैं। वैढ़न से लेकर चितरंगी तक तीनों विकासखंड में ये कार्य एक सप्ताह में किया गया है। पेयजल समस्या की शिकायत पर अधिकारियों की नींद टूटी तो हैंडपंप पानी देने की स्थिति में पहुंच पाए हैं।
लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री के मुताबिक विकासखंड चितरंगी के बगैया, घोघरा, लमसई, धानी व दादर सहित 70 ग्राम पंचायतों के 133 ग्रामों में 405 हैंडपंप, विकासखंड देवसर की उज्जैनी, पुरैल, जियावन व झखरावल सहित 6 ग्राम पंचायतों के 95 टोला- मजरा में 350 हैंडपंप और विकासखण्ड वैढन की काम, खुटार, गोभा, मझीली व मुडकुड़ सहित 63 ग्राम पंचायतों के 79 टोला-मजरा में 266 हैंडपंप में सुधार किया गया। हैंडपंपों को दुरुस्त करने के लिए तीनों विकासखंड में 9 मशीनों को
लगाया गया है।
ये भी पढ़ें : बैटरी की टेंशन हुई खत्म इस Electric Scooter पर जीवनभर की मिल रही वारंटी, फीचर्स जान कूद पडेंगे आप, कीमत मात्र 50 हजार
ये भी पढ़ें : E Rickshaw New Rule : ई-रिक्शा चालक कृपया ध्यान दें आया नया फरमान, ये काम आज ही निपटा लें नहीं तो होगी सख्त कार्रवाई